रमेश कुमार मिश्रा
गोण्डा: निमंत्रण से भोजन कर लौट रही लड़की को शराब के नशे में धुत गांव निवासी ने लड़की का हाथ पकड़ कर अपने घर के तरफ ले जाने लगा।
लड़की के चिल्लाने के बाद घर के लोग दौड़े जिसके बाद दोनों पक्ष में मारपीट हो गया। मामले में पीड़ित के तहरीर पर पुलिस में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कौड़ियां थाना क्षेत्र के गांव निवासी ने पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा है कि वह रात नौ बजे अपने गांव में शाम को निमन्त्रण पर भोजन करने गया था।
भोजन करके पीड़ित की लड़की अपने घर आ रही थी तभी रास्ते में गांव निवासी आरोपी ने शराब के नशे में पीड़ित की लड़की का हाथ पड़कर खींच कर अपने घर को ले जाने लगा।
लड़की के चिल्लाने पर पीड़ित व घर के लोग दौड़कर आये। तब विपक्षी व विपक्षी का भाई और विपक्षी की औरत और भतीजी गाली गुप्ता देते लाठी डन्डा व मूका व हुए ईंट से मारा पीटा। जिससे लड़की व पुत्र को ज्यादा चोटे आयी है ।
पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी,आरोपी की पत्नी,भतीजी और भाई के विरुद्ध 354,323,504 , अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ