वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक ने किया बड़े आर्थिक अपराध का खुलासा चेक क्लोनिंग से आर्थिक अपराध का खुलासा करते हुए तीन शातिर ठगों को किया गिरफ्तार BOB बनारस जोन के खाताधारकों के 65 चेक से निकाले गए करोड़ों रुपए फर्जी डॉक्यूमेंट के जरिए फेक अकाउंट खुलवा कर क्लोन चेक ठगी करते थे लेनदेन करने वाले शातिर शातिर जालसाजी को गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार किए हुए साथियों ने 65 चेक की क्लोनिंग कर बैंक से सवा 200 करोड़ रुपए का फ्रॉड किया है सबसे अधिक फ्रॉड BOB बैंक में हुआ है। डीजीपी ने खुलासा करने वाली टीम को प्रशस्ति पत्र एवं ₹25000 नगद देने की घोषणा की है।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि 27 मई को जेठवारा पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ौदा डेरवा ब्रांच के खाताधारकों ने पुलिस से शिकायत कर आरोप लगाया है कि उनके खाते से 1174100 रुपए का फ्रॉड करके आहरण किया गया इसके बाद 9 जून को एक खाताधारक ने 1765600 रुपए के बैंक ऑफ बड़ौदा से फ्रॉड हुआ और 10 जून को अंतू इलाके के ग्राहक ने 3407500 रुपए ट्रांसफर होने की जानकारी मिली शिकायत के बाद पुलिस ने एफ आई आर दर्ज किया है और आगे जांच पड़ताल शुरू किया तो आर्यन शर्मा को साउथ दिल्ली दिनेश सिंह को ईस्ट आफ कैलाश दिल्ली अनिल कुमार को लक्ष्मी नगर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने बताया है कि वह फर्जी क्लोन चेक बनाकर 64 चेकों से आहरण किए हैं जिसमें जिसमें 46 प्रतापगढ़ जिले के बैंकों का है पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करने के बाद अन्य लोगों और पूरे रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए अलग से टीमों का गठन किया गया है बैंक आफ बड़ौदा का खुलासा करने पर बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी इसे गंभीरता से लिया है ।
चेक से लेनदेन करने के नियमों में बदलाव करते हुए सभी चेक धारकों को कंफर्मेशन के बाद ही चेक को क्लियर करने का निर्देश जारी किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ