अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर पूर्व में आदर्श नगर पालिका परिषद की बैठक लिए गए निर्णय केे मुताबिक जिला मुख्यालय का तिकोनिया पार्क को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रेरणाा स्थल के रूप मेंं विकसित किया जाएगा ।
नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने 23 जून को बताया कि हम और हमारे सभासदो ने निर्णय लिया था कि तिकोना पार्क, बलरामपुर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रेरणा स्थल के रूप में विकसित करके अंबेडकर तिराहे पर बने डा० भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को और अधिक बड़ा बनाकर उसके सुंदरी करण के साथ ही नगर पालिका क्षेत्र में अन्यत्र कहीं समुचित और पर्याप्त स्थान पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रेरणा स्थल के रूप में विकसित कर इनकी एक और बड़ी प्रतिमा लगाने की योजना थी। किंतु संज्ञान में आया है कि तिकोना पार्क में पूर्व से ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगी हुई है, ऐसे में अब यह निर्णय लिया गया है कि तिकोना पार्क को ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रेरणा स्थल के रूप में विकसित करते हुए यहीं पर इनकी और अधिक बड़ी प्रतिमा लगवाई जाएगी। शीघ्र ही नगर पालिका क्षेत्र बलरामपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रेरणा स्थल बनवाकर इसमें इन दोनों महापुरुषों की भव्य प्रतिमा नगर वासियों को प्रेरणा प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित की जाएगी। डा भीमराव अंबेडकर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीन दयाल उपाध्यय समेत सभी महापुरुष समाज के लिए वंदनीय और प्रेरणादाई है। उन्होंने बताया कि नगरपालिका वासी इन सभी महापुरुषों से प्रेरणा प्राप्त करते रहें इसी उद्देश्य के साथ निर्णय लिया गया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ