ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। पुनीत सागर अभियान के तहत एनसीसी कैडेटों ने शानिवार को स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया।
सागर पर्यावरण संरक्षण के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत सरयू डिग्री कॉलेज के एनसीसी कंपनी द्वारा करनैलगंज क्षेत्र में एक जन जागरूकता रैली निकाली गई।
इस दौरान कैडेटों ने लोगों से अपील किया कि किसी भी नदी, पोखरे और तालाब में कोई कूड़ा कचरा न डालें। एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ.दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को सजग कर उनकी जिम्मेदारी बताई गई।
रैली में सीनियर अंडर ऑफिसर बृजेश प्रताप सिंह अंडर ऑफिसर धन कुमार यादव, प्रज्ञा दीक्षित, दिया सिंह आदि कैडेट्स शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ