पं बागीस तिवारी
गोंडा: बाइक की ठोकर से सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंचे घायल सिपाही के पिता ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार उन्नाव जनपद के फतेहपुर थाना क्षेत्र के उरहियन खेड़ा मजरा जमरूद्दीनपुर गांव निवासी रामचन्द्र पुत्र सुन्दर लाल ने गोंडा नगर कोतवाली पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा है कि एक बाइक चालक ने तेज व खतरनाक तरीके से लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए मेरे लड़के सर्वेश कुमार की मोटर साइकिल में सामने से टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
ड्यूटी जाते समय हुई घटना
सर्वेश कुमार पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर नियुक्त है। गुरुवार को पुलिस लाइन से रवाना होकर अपनी मोटर साइकिल से ड्यूटी जा रहा था।इस दौरान समय अम्बेडकर चौराहा पहुंचा ही था कि सामने से तेज रफ्तार में आ रही मोटर साइकिल स्पलेन्डर के चालक ने सामने से जोरदार टक्कर दिया।
स्थानीय अस्पताल से पिता ने कराया रिफर
घायल अवस्था में आरक्षी को स्थानीय लोगों व पुलिस कार्मियों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । सूचना पाकर आरक्षी के पिता गोंडा पहुंचे। पीड़ित पिता ने बताया कि सर्वेश को जबड़े में व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई है। जिला अस्पताल के इलाज से संतुष्टि नहीं थी, इस लिए कानपुर के लिए रिफर करवा लिया है।
पीड़ित पिता के तहरीर पर नगर पुलिस में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ