अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के नवागत जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने 12 जून को आपने पहले औपचारिक भेंट तथा पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि जिले की प्रमुख समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निपटाना, पॉजिटिव सोच के साथ बेहतर कार्य करते हुए जिले का सार्वभौमिक विकास उनकी प्राथमिकता होगी । उन्होंने पत्रकारो के सुझाव को आमंत्रित करते हुए कहा कि जिले की समस्याओं तथा भौगोलिक स्थिति के बारे में जितना उन्हें जानकारी है उसके आगे आप लोग अवगत कराएं । उन्होंने कहा कि इससे पहले वह बतौर मुख्य विकास अधिकारी लखीमपुर खीरी तथा कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के रूप में काम कर चुके हैं । लखीमपुर खीरी व बलरामपुर की भौगोलिक स्थिति एक जैसी है, इसलिए कार्य करने में काफी सहूलियत होगी । उन्होंने कहा कि जिले के मीडिया का सकारात्मक रोल विकास तथा समस्याओं के निदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि बलरामपुर की मीडिया की सोच काफी सकारात्मक रही है । उन्होंने उम्मीद जाहिर किया कि उनके साथ भी सकारात्मक सहयोग ही रहेगा । पत्रकारों ने जिले के शिक्षा स्वास्थ्य तथा बाढ़ जैसी मूलभूत समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया । बता दें कि नवागत जिलाधिकारी अरविंद सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और उनकी प्राथमिक शिक्षा दीक्षा भी उत्तर प्रदेश में ही हुई है । उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से आईआईटी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में किया, जिसके बाद साउथ कोरिया मे सैमसंग रिसर्च कंपनी ज्वाइन की । उन्होंने आईआईएम से प्रबंधन की डिग्री हासिल करने के बाद हांगकांग में बैंकर्स के रूप में भी काम किया । 2014 के आईएएस परीक्षा का परीक्षा फल 2015 में जब आया तो उनका प्रदेश में 10 वां रैंक था । यही कारण है कि उन्हें उनके निवासस्थान वाले उत्तर प्रदेश में नौकरी करने का मौका मिला । अरविंद कुमार सिंह का बतौर जिलाधिकारी बलरामपुर पहला जिला है । पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार तथा अपर सूचना अधिकारी आशुतोष कुमार भी मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ