अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाया ।
जानकारी के अनुसार 14 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर विधानसभा तुलसीपुर के प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व आज भारत का सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा है । मोदी जी आज वैश्विक नेता हैं, जिनका सम्मान पूरी दुनिया करती है ।उनके नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास- सबका प्रयास के सिद्धांत और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों पर चलते हुए सभी वर्गों के विकास हेतु कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि तमाम लोककल्याणकारी योजनाओं के जरिए किसानों महिलाओं युवाओं के लिए कार्य किया गया। विधायक तुलसीपुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में तुलसीपुर में सिरसिया -चौधरीडीह- देवीपाटन मार्ग, ललिया- महाराजगंज का चौड़ीकरण व उच्चीकरण किया गया । प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत कौवापुर- बड़गो, महाराजगंज तराई- बेला कोडरी मार्ग, बनकटवा- पटोहाकोट मार्ग, कठौवा लसोरा मार्ग का निर्माण सहित एक दर्जन से ज्यादा सड़कों का निर्माण व आधा दर्जन सड़कों का मरम्मत कराया गया। विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए महाराजगंज तराई, तुलसीपुर व मथुरा में विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण हो चुका है तथा रमईडीह में विद्युत उपकेंद्र स्वीकृत है । खबरदार नाला में तटबंध बनवाकर क्षेत्र को बाढ़ से बचाया जा रहा है। कैलाशनाथ शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या हरिहरगंज - ललिया-बनकटवा मार्ग क्षेत्र जो इस क्षेत्र की जीवनरेखा है उसे दो सौ करोड़ से अधिक धनराशि आवंटित करवाकर चौड़ीकरण कराया जा रहा है । क्षेत्र में तमाम पुलों का भी निर्माण कराया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया जा रहा है । उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पहले की सरकारों में भ्रष्टाचार का बोलबाला था । योजनाओं का क्रियान्वयन सही से नहीं होता था । पारिवारिक पार्टीयों ने अपने कार्यकाल में सिर्फ अपना ही विकास किया । प्रेस वार्ता में मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैंस, सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय, वरिष्ठ भाजपा नेता व राघवराम पांडे उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ