अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरु ने नीम का पौधा लगाया तथा गौशाला में जाकर गौ माता की सेवा की ।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश भर में पौधरोपण कार्यक्रम मनाया जा रहा है। वातावरण को सुरक्षित, संरक्षित और सहेजने को लेकर संकल्प भी लिया जा रहा है।
वहीं आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरु' ने परिषद के कार्यालय में नीम का पौधा लगाया।
इस दौरन उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश के क्रम में पर्यावरण को बचाने की प्रतिज्ञा भी दिलाई गई। डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि वृक्ष ही हमारे पर्यावरण की रक्षा करते हैं, इसी के माध्यम से स्वच्छ हवा और पानी हमें मिलता है।
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर श्री सिंह ने हसुआ डोल स्थित गौशाला में जाकर गायों की सेवा की और एक पीपल का वृक्ष भी लगाया।
इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उज्ज्वल भविष्य और दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए उन्हें पर्यावरण प्रेमी बताया। इस अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद के सभासद, कर्मचारी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ