Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...पायनियर पब्लिक स्कूल में वर्चुअल मनाया गया पिता दिवस



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 18 जून 2023 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में ऑनलाइन ‘‘पिता दिवस‘‘ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने ऑनलाइन पिता दिवस के अवसर पर बताया कि पिता दिवस हर देश में मनाया जाता है। इसकी शुरुआत अमेरिका से हुई थी और इसके बाद ये दुनिया भर में मनाया जाने लगा। इस संसार में जितनी अहमियत माँ की है उतनी ही अहमियत एक पिता की भी होती है। एक बच्चे के इस दुनिया में आने के बाद पिता ही होते हैं, जो उसे समझते हैं और उसे जीना, संघर्ष करना और आत्मनिर्भर बनना सिखाते हैं। एक पिता अपनी पूरी जिंदगी मेहनत और संघर्ष करता है, ताकि उसके बच्चे को वो सारी खुशियां मिले जो उसे नहीं मिल सकी थी। पिता पूरे परिवार को संभालते हैं और सब की छोटी सी छोटी बातों का ध्यान रखते हैं। ऐसे में उनके लिए कुछ खास करना बनता है। इसलिए दुनिया भर में पिता दिवस मनाया जाता है ताकि इस दिन सब अपने पिता को यह अहसास दिला सकें कि वह कितने खास हैं और उनके बच्चे उन्हें कितना प्यार करते हैं।


फादर्स डे एक ऐसा खास दिन है जिसमें बच्चे अपने पिता को अपने-अपने तरीके से स्पेशल महसूस करवाते हैं। कुछ बच्चे उनके लिए गिफ्ट्स लाते हैं, कुछ उनको लॉन्ग ड्राइव पर ले जाते हैं या फिर कुछ बस उनके साथ एक अच्छा समय बिताना पसंद करते हैं। बच्चों को पता होता है कि पिता की कभी भी कोई डिमांड नहीं होती है, वो हमेशा नि:स्वार्थ भाव से सब करते हैं। भारत में माता-पिता को भगवान का दर्जा दिया जाता है। माँ का लाड-प्यार सबको नजर आता है लेकिन पिता की भावनाएं जल्दी कोई नहीं समझ पाता। बच्चे के जन्म लेने के बाद से एक पिता के लिए उसका बच्चा उसकी जान बन जाता है। बच्चे की सभी जरूरतों से लेकर उसकी बेतुकी मांगों को पूरा करना एक पिता की जिम्मेदारी बन जाती है। अपने परिवार के लिए पिता सालों मेहनत करता है ताकि उनका बच्चा और परिवार एक आरामदायक जिंदगी जी सके। माँ से हर कोई प्यार जताता है लेकिन पिता के सामने बच्चे इतनी जल्दी अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं कर पाते हैं। इसलिए पिता को उसकी अहमियत बताने और यह जताने के लिए कि सब उनसे कितना प्यार करते हैं, एक खास दिन मनाया जाता है। जिसे ‘फादर्स डे’ यानी कि ‘पिता दिवस’ कहते हैं। वैसे तो कोई भी दिन काफी नहीं है हमें अपने पापा के लिए अपना प्यार दिखाने को पर यह दिन दुनिया भर में पिता के लिए मनाया जाता है। इसलिए हर साल की तरह इस साल भी यह जून महीने के तीसरे हफ्ते के रविवार 18 जून को मनाया जाएगा। इस दिन एक बच्चे का उसके पिता से कितना जुड़ाव है वह सामने आता है। बच्चे अक्सर अपने पिता से अपनी मन की बाते नहीं कर पाते हैं और वो ऐसे ही दिन का इंतजार करते हैं जिसमे वो उनके लिए कुछ खास कर सकें। इस दिन बच्चे अपने पिता को विश करते हैं, गिफ्ट देते हैं, उनके साथ समय बिताते हैं। भारत में इस दिन को बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है और पिता को खुशी और सम्मान दिया जाता है। विद्यालय के छात्रों ने अपने पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन फोटो, पिक्चर, वीडियो वा सुंदर सुंदर पोस्टर बनाकर प्रतिभाग किया। नर्सरी से कुंज पांडे, अथर्व मिश्रा, आदिति सिंह, रूद्र प्रताप ने फोटो, पिक्चर वा पोस्टर बनाकर प्रतिभाग किया। एल. के. जी. से तेजस मिश्रा, मानस सोनी ने पिक्चर वीडियो बनाकर प्रतिभाग किया। यूकेजी से रूद्र पांडे, परिधि पांडे, आराध्या पांडे, सय्यद हालात, जयस, अक्षत अव्यांश तथा दैविक ने वीडियो एवं पिक्चर बनाकर प्रतिभाग किया। कक्षा 1 से आरव शर्मा, एकाग्र श्रीवास्तव, कुदेशिया जाकिर ने पिक्चर बनाकर प्रतिभाग किया। कक्षा 2 से नितिका सिंह, अभीश्री, मिष्टि श्रीवास्तव, श्रेया श्रीवास्तव, आरोही खंडेलवाल वा विराट मिश्रा ने पिक्चर व वीडियो बनाकर प्रतिभाग किया। कक्षा 3 से दक्षेश उसने फोटो बनाकर प्रतिभाग किया। कक्षा 4 से शाहवी महमूद, अंश कुमार गुप्ता, आलिया पासवान, आदित्य श्रीवास्तव श्लोक मिश्रा व श्रेष्ठ सोनी ने फोटो तथा वीडियो बनाकर प्रतिभाग किया। कक्षा 5 से वैष्णवी श्रीवास्तव, जानवी पांडे, उत्कर्ष शुक्ला ने फोटो पोस्टर तथा वीडियो बनाकर प्रतिभाग किया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉo एमपी तिवारी ने विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को पिता दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सह निदेशक इंo आकाश तिवारी, उप प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, संतोष श्रीवास्तव, आशुतोष मिश्रा एक्टीविटी इंचार्ज राघवेन्द्र त्रिपाठी एवं समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं ऑनलाइन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे