अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले कृषक राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खरदौरी, श्रीदत्तगंज मे कक्षा 10 के छात्र नंदलाल यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर सम्मानित किया है और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। विद्यालय के छात्र नंदलाल यादव ने प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम 2023 में प्रतिभाग किया था और इस विषय पर अपने विचार भी व्यक्त किए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नंदलाल यादव को पत्र लिखकर परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने और अपने विचार साझा करने के लिए धन्यवाद दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विद्यालय के छात्र नंदलाल यादव को लिखे पत्र में कहा है कि आज की युवा पीढ़ी की ऊर्जा, आत्मविश्वास और क्षमताओं को देखकर मुझे अत्यंत गर्व होता है। इस युवा शक्ति से हमारे देश के आशाएं और आकांक्षाएं जुड़ी हुई है। प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में नंदलाल यादव को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने का विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। विद्यालय के छात्र को शुभकामनाएं प्रेषित करने के लिए विद्यालय के प्रबंधक सर्वेश सिंह, प्रधानाचार्य विकास सिंह और विद्यालय परिवार ने प्रधानमंत्री का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ