Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित एएनएम को दिया गया नियुक्ति पत्र



अखिलेश्वर तिवारी
 जनपद बलरामपुर के जिला संयुक्त चिकित्सालय में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान शुक्रवार को सदर विधायक पलटू राम ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा बलरामपुर जिले के लिए चयनित 76 एएनएम को शासन द्वारा प्रदत्त नियुक्ति पत्र वितरित किया ।



जानकारी के अनुसार 9 जून को जिला संयुक्त चिकित्सालय में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए सदर विधायक पलटू राम ने कहा कि सचित्र एएनएम स्वास्थ्य विभाग की वह कड़ी है जो स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को धरातल तक पहुंचाती हैं। एएनएम गांव में प्रत्येक घर से जुड़ी होती हैं इसलिए वह स्वास्थ्य विभाग की हर सुविधा जन जन तक पहुंचाती हैं। सदर विधायक शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में अधिनस्त सेवा चयन आयोग के चयनित कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार स्वास्थ्य विभाग को और अधिक मजबूत बना रही है। प्रदेश सरकार ने चिकित्सालय के स्थिति सुधार दी है। चिकित्सकों की संख्या स्टाफ बराबर बढ़ाया जा रहा है, ताकि लोगों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा सके। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज जनपद बलरामपुर में स्थापित हो चुका है। बहुत ही जल्द मेडिकल कॉलेज का लाभ बलरामपुर वासियों को मिलने लगेगा। भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी ने कहा कि अन्य सरकारे स्वास्थ्य सुविधाओं का कोई ध्यान नहीं दे रही थी, लेकिन डबल इंजन की सरकार स्वास्थ्य विभाग को हर मेडिकल व्यवस्था से परिपूर्ण कर रही है। आज सरकारी चिकित्सालय में दवा की कमी नहीं है। डॉक्टर के साथ-साथ अन्य स्टाफ भी बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकत्रियों को नियुक्त किया गया है ताकि जन-जन तक स्वास्थ्य की सुविधाएं मिल सकें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० सुशील कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० एस०के० श्रीवास्तव, डॉ० वी०पी०सिंह, एम०ओ०एन०एच०एम, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ० ए०के० चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक शिवेंद्र मणि, युवा मोर्चा के आकाश पांडेय व आशू मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे