Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में शाश्वत सेवार्थ समिति के द्वारा बुधवार को निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन विकासखंड सदर क्षेत्र के ग्राम गनवरिया में किया गया ।

संस्था के अध्यक्ष योगेश तिवारी ने 14 जून को बताया की संस्था शाश्वत सेवार्थ समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रम कराए जाते हैं । संस्था द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत गनवरिया में किया गया । शिविर में अन्य गांवों से अगल-बगल के लोगों सहित करीब 53 लोगो ने अपने नेत्रों का परीक्षण कराया । परीक्षण के बाद 4 लोगों को मोतियाबिंद की समस्या मिली, जिनका ऑपरेशन लायंस क्लब बलरामपुर में डॉ कीर्ति आजाद द्विवेदी द्वारा किया जायेगा । ग्रामीणो में इस बात की खुशी है कि उनके स्वास्थ्य का परीक्षण उनके गांव पर ही हो जा रहा है । सभी को इस अवसर का लाभ मिल रहा है । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परमानंद मिश्र ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे परीक्षण समय-समय पर होते रहे जिससे सभी का स्वास्थ का परीक्षण भी होता रहे, जो वास्तव में पैसे के अभाव में अपना ऑपरेशन नहीं करा पाते हैं उनका निशुल्क ऑपरेशन भी हो जाएगा । कैंप में सहयोगी के रुप में लायंस क्लब टीम के साथ अजय सिंह, मानिक जयसवाल, हेमन्त मिश्र (कोमल भैया), गीता देवी ग्राम प्रधान गनवरिया, परमानंद मिश्र ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, केशव राम मिश्र, अमित मिश्रा, रामू पांडेय, बृजेश पांडेय, भास्कर पांडेय, विजय पांडेय व शुभम मिश्र सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
  1. आज⌚समय बदल रहा
    टेक्नॉलॉजी💻बदल रही है,
    *कमाने के तरीके भी बदल रहे है*
    तो हमको भी बदलना होगा
    *तो एक शानदार पैसे कमाने का मौका*
    जो बिना घर और परिवार छोडे
    आप आँनलाईन स्टार्टअप से अपने *"मोबाइल से ही पैसा कमा सकते है"*

    🏨 *TOTALLY WORK FROM HOME* 💰

    Topic - घर से DAILY *1-2 घंटे* अपने *Mobile से ONLINE* काम करके 📱📲 रोज 1000 से 2000हजार कमाये 💸💸💰💰 MORE INFORMATION 👇👇👇👇 Contact me +8467884286 per
    WhatsApp and Call 🤙
    *Note*: only serious and passionate people who want to learn and grow
    🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝💰💰💰💰💰💰💰💰💰💰💰

    जवाब देंहटाएं
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे