अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के नारायण मार्केट में स्थित प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान गुलाटी क्लॉथ स्टोर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में समस्त विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का ड्रेस लागत मूल्य पर उपलब्ध कराने की घोषणा किया है । प्रतिष्ठान के प्रबंधक द्वारा किए गए इस फैसले से गरीब छात्र-छात्राओं को काफी मदद मिलने की संभावना है ।
गुलाटी क्लॉथ स्टोर के प्रबंधक राजीव गुलाटी ने जानकारी दी है कि उन्होंने अपने पिता दर्शन लाल गुलाटी की प्रेरणा से फैसला किया है कि जिले में संचालित हो रहे समस्त विद्यालयों के यूनिफार कम से कम और लागत मूल्य पर उपलब्ध कराया जाए । उन्होंने बताया कि 73 साल पुरानी उनकी दुकान पर हमेशा गरीब छात्रों के लिए छूट की व्यवस्था की जाती रही है । आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में छात्रों के हित में अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए यह फैसला किया गया है । उन्होंने कहा कि एमएलके पीजी कॉलेज, एमपीपी इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, मॉडल इंटर कॉलेज, गर्ल्स इंटर कॉलेज, बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज, सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज, पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज, सेंट जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल, जीसस एंड मैरी स्कूल, शारदा पब्लिक स्कूल, मॉडर्न इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर, फातिमा स्कूल, ब्लूमिंग बड्स स्कूल व बीएवी इंटर कॉलेज सहित जिले के समस्त विद्यालयों के यूनिफॉर्म लागत मूल्य पर उपलब्ध कराए जाएंगे । उन्होंने अभिभावकों से अपील किया है कि सुविधा का लाभ अवश्य उठाएं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ