अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 4 मई को मिशन लाइफस्टाइल के तहत पर्यावरण के लिए जीवन शैली अभियान के अन्तर्गत पर्यावरण की रक्षा व संरक्षण हेतु बलरामपुर पुलिस द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परिसर तथा कार्यालयों व आवासीय बैरकों एवं मेस की साफ-सफाई की गयी ।
बलरामपुर पुलिस द्वारा "मिशन लाइफ": पर्यावरण के लिए जीवन शैली अभियान के प्रचार-प्रसार एवं उसमें सहभागिता सुनिश्चित करने एवं क्रियान्वयन के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी ललिया लाइन्स राधारमण सिंह के नेतृत्व में 04 मई को रिजर्व पुलिस लाइन में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा पुलिस लाइन परिसर में स्थित पार्कों, बैरकों, आवासीय, मेस, शौचालय की साफ-सफाई गयी ।
सफाई अभियान में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया तथा कार्यालय, आवासीय बैरकों मेस शौचालय तथा वहां लगे कूलर, पंखों, कम्प्यूटर इत्यादि की साफ सफाई की गयी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ