अखिलेश्वर तिवारी
जनपद श्रावस्ती के तहसील इकौना में स्थापित महामाया राजकीय महाविद्यालय परिसर में विश्व योग दिवस से पूर्व योग के तैयारी हेतु आयोजित साप्ताहिक योग शिविर का शुभारंभ एनएसएस के नोडल अधिकारी डॉ राजीव रंजन द्वारा गुरुवार को किया गया ।
जानकारी के अनुसार 15 जून को महामाया राजकीय महाविद्यालय, श्रावस्ती में 'योग शिविर'का उद्घाटन डॉ राजीव रंजन, नोडल अधिकारी, एन.एस.एस., बलरामपुर व श्रावस्ती ने किया। यह शिविर 'अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून तक अनवरत रूप से प्रवर्तित होगा। प्राचार्य डॉ धर्मेन्द्र गुप्त ने कहा कि स्वस्थता का पैमाना बड़ा विस्तृत है। व्यक्ति के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य की सर्वोच्चता के लिए यौगिक क्रियाओं की आवश्यकता अपरिहार्यता के अन्तर्गत परिगणित है। उन्होंने कहा कि यदि हम सक्रिय रहेंगे तो निश्चित रूप से हमारा जीवन खुशहाल रहेगा । खुशहाल व्यक्ति ही सामाजिक प्रसन्नता का कारण बनता है। मुख्य अतिथि डॉ राजीव रंजन जी ने कहा कि आज के भौतिकवादी युग में व्यक्ति के पास सब कुछ है परन्तु प्रसन्नता का उसका वातावरण तिरोहित हो गया है,हर पल अवसाद, चिन्ता आदि उसकी स्थायी नियति बन गई है। ऐसे वातावरण में ये यौगिक क्रियाएं हैं जो उसे जीवन्तता, अनुशासन, दृढ़ता प्रदान करती हैं ताकि उसका जीवन सक्रियता, सकारात्मकता , नियमितादि का पर्याय बन सके। कार्यक्रम के संयोजक डॉ दिलीप कुमार हैं तथा मुख्य यौगिक प्रशिक्षण देने का कार्य राम मनोहर वर्मा द्वारा किया गया । इस अवसर पर डॉ उपेंद्र कुमार सोनी, माधवराज, कई छात्रों ने प्रतिभाग कर, व्यावहारिक आसनों का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ