अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समर कैंप के साप्ताहिक योग दिवस कार्यक्रम के तहत बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बृहद योग शिविर का आयोजन किया गया ।
21 जून 2023 को नगर के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलरामपुर में प्रातः 7:00 बजे से लेकर 9:30 बजे तक साप्ताहिक समर कैंप के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस का आयोजन किया गया। प्रातः पुस्तकालय परिसर में विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं समेत समर कैंप में आए हुए बच्चों ने योगाभ्यास किया। विद्यालय पीटीआई अध्यापक बिजॉय सेनापति के द्वारा सभी को योगाभ्यास करवाया गया। योगाभ्यास सत्र से पूर्व विद्यालय प्राचार्य आसिम रूमी एवं समन्वयक राजेश जयसवाल ने वर्तमान पृष्ठभूमि योग के महत्व से बच्चों को परिचित करवाया। योगाभ्यास के समय बच्चों ने सूर्य नमस्कार के साथ-साथ, प्राणायाम, अनुलोम विलोम, ताड़ासन वज्रासन, मयूरासन आसन किए। आज के समर कैंप में 100 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम बच्चों को एकत्रित करके प्रार्थना सभा की गई तदुपरांत योगासन का आयोजन किया गया। कैंप में आए हुए सभी बच्चों को दो वर्गों में विभाजित किया गया । एक वर्ग के बच्चों को खेलने के लिए एवं एक वर्ग के बच्चों को कला एवं संगीत संबंधी गतिविधि कराने के लिए सुनिश्चित किया गया। खेल गतिविधियों के अंतर्गत कैरम शतरंज बास्केटबॉल वॉलीबॉल हॉर्स राइडिंग ताइक्वांडो टेबल टेनिस बैडमिंटन लानटेनिस इत्यादि का आयोजन किया गया। विद्यालय अध्यापक आर पी सिंह, कंचन मिश्रा एवं रीता शाह द्वारा बच्चों को टेंट और टेंट लगाने की संबंधित जानकारी दी गई। बच्चों ने टेंट लगाकर तैयार भी किया। इसी क्रम में संजय तोमर द्वारा बच्चों को रस्साकशी प्रतियोगिता भी कराई गई। विद्यालय अध्यापक राजीव ने बच्चों को हॉर्स राइडिंग करवाई। विद्यालय के अध्यापक अमित ने बच्चों को पेंटिंग का कार्य करवाया। संगीत अध्यापक डी एन शुक्ला एवं विजय ने गिटार एवं क्लैपबॉक्स पर संगीत संबंधी रिदम एवं हारमोनिक की जानकारी दी। इंचार्ज की भूमिका में लाइक अंसारी, रिजवाना सिद्दीकी साजिया रजनी एवं सीमा बौद्ध रहें। कार्यक्रम के विद्यालय समन्वयक रेखा ठाकुर, राजेश जायसवाल, आफाक हुसैन के अतिरिक्त लाइक अंसारी, मनमोहन ओझा, अमन जयसवाल एवं समस्त विद्यालय अध्यापक एवं कर्मचारियो ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ