अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में गुरुवार को बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य हेतु पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक विधायक बलरामपुर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा, विधायक गैसड़ी एसपी यादव, चेयरमैन नगरपालिका बलरामपुर धीरेंद्र प्रताप सिंह व मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य की उपस्थिति में संपन्न हुई ।
जानकारी के अनुसार 8 जून को कलेक्ट्रेट में आयोजित बाढ़ राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा बैठक में विधायको ने कहा कि बाढ़ से बचाव के लिए बरसात पूर्व बंधो की मरम्मत एवं बाढ़ चौकिया व बाढ़ सुरक्षा समिति का संचालन कर दिया जाए। विधायको ने बाढ़ को लेकर अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया । मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य ने कहा कि सभी कार्य समय से पूर्ण करा लिए जायेंगे । बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड जेके लाल, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता सरयू नहर, राप्तीनहर, आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार सिंह, आपदा सहायक राजेश कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ