अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 25 जून को भाजपा सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय के नेतृत्व में डोर टू डोर महा जनसंपर्क अभियान चलाया गया । अभियान में केन्द्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत चलाए जा रहे घर घर जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी बलरामपुर के जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता बूथों पर जाकर संपर्क कर रहे हैं और पत्रक वितरण करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं।
युवा भाजपा नेता पार्टी के सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय ने घर घर जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत लोकसभा 58 क्षेत्र श्रावस्ती के विधानसभा बलरामपुर में ग्राम बासेंडीला और मधवाजोत में घर घर जाकर लोगों से संपर्क किया और 2024 में पुनः केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का सभी से अनुरोध किया। संदीप उपाध्याय ने बताया कि जनता नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती है । उन्होंने गांव गरीब के कल्याणार्थ कार्य किया इसके साथ ही राष्ट्र के समग्र विकास पर कार्य किया भारत आज अपने गौरव को पुनः प्राप्त करने की तरफ अग्रसर है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष राकेश गुप्ता, शक्ति केंद्र संयोजक अवधेश सोनकर, उमाशंकर, शिवाजी मिश्रा, अशोक जायसवाल सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ