अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में पतंजलि योगपीठ तथा भारतीय जनता पार्टी के संयुक्त तत्वाधान मे 21 जून को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अटल भवन तुलसीपार्क पर नौवां अतंराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक पल्टूराम व उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह उपस्थित रहे। योग गुरु अजय कुमार मिश्रा द्वारा उपस्थित लोगों को प्राणायाम, ध्यान, आसान, सूर्य नमस्कार सहित योग की विभिन्न क्रियाओं, मुद्राओं की जानकारी देते हुए योग करने के लाभ को बताया गया ।
कार्यक्रम संयोजक डॉ प्रांजल त्रिपाठी द्वारा योग के साथ साथ स्वास्थ्य वर्धक और पोषणयुक्त आहारों की जानकारी दी गई। सदर विधायक पल्टूराम ने 9 वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्प का परिणाम है कि 21 जून को विश्व के लगभग 200 देश एक साथ योग करते हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को विश्व योग दिवस मनाने का निर्णय लिया भारत के लिए यह गौरव की बात है । आज भारत की संस्कृति को पूरा विश्व अपना रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग के जरिए पूरे विश्व को भारत की वसुधैव कुटुंबकम् की धारणा से अवगत कराया है। योग भारत की प्राचीन संस्कृति का हिस्सा रहा है हमारे ऋषि मुनियों ने इसके जरिए अपने आप को हर परिस्थितियों में स्वस्थ और निरोग रखा । निरंतर योग के जरिए हम अपने आप को फिट रख सकते हैं। सदर विधायक ने सभी से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने को कहा।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि आज भारत विश्व का प्रतिनिधित्व कर रहा है आने वाला समय भारत का है योग भारत की अमूल्य धरोहर है आज योग विश्व में अपनी ख्याति प्राप्त कर रहा है और लोगों की जीवन शैली का हिस्सा बन रहा है। योग कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह और सदर विधायक पल्टूराम ने नगर के गणमान्य जनों को और पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें डॉ कौशल्या गुप्ता, डा. देवेश चंद्र श्रीवास्तव, डा. ए के भट्ट, अनूप सर्राफ, डा एमपी तिवारी, डा. प्रमोद श्रीवास्तव, रघुनाथ अग्रवाल, प्रद्दुम्न सिंह, रमेश पहवा, अशोक आर्य, अजय कुमार श्रीवास्तव, रामकुमार मिश्रा, अनिरूद्ध शुक्ला, सरदार प्रीतपाल सिंह, महेंद्र पाल सिंह मिंदी, डॉ तुलशीष दूबे, डॉ अजय सिंह पिंकू, झूमा सिंह, संजय शर्मा, मंजू तिवारी, बृजेन्द्र तिवारी, कृष्ण गोपाल गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह व संदीप उपाध्याय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ