अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कुआनो वन रेंज परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक पलटू राम ने वृक्षारोपण करके किया ।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बदलते परिवेश और पर्यावरण असंतुलन तथा ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए वनों की रक्षा अधिक से अधिक वृक्षारोपण तथा पर्यावरण सुरक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है ।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश की योगी सरकार वनों की सुरक्षा के साथ-साथ वृक्षारोपण पर पूरी तरह से जोड़ दे रही है ।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण करके उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने तथा पर्यावरण संरक्षण करने के लिए अपील किया ।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी बकाउल्लाह खान व कांट्रैक्टर महेश शुक्ला सहित तमाम भाजपा के कार्यकर्ता व वन विभाग के कर्मी मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ