अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विधानसभा के गैसड़ी क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने बाढ़ खंड में व्याप्त भ्रष्टाचार का जांच कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है पत्र में आरोप लगाया गया है कि बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता द्वारा बगैर काम कराए अनियमित तरीके से करोड़ों रुपए का हेरा फेरी किया गया है ।
पूर्व विधायक शैलेश सिंह सैलू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में अवगत कराया है कि बाढ़ खंड बलरामपुर के अधिशासी अभियंता जे के लाल द्वारा अपने पदीय शक्तियों का दुरुपयोग करके बिना टेंडर प्रक्रिया अपनाए ही उपखंड स्तर के अनुबंधों के माध्यम से बिना कार्य कराए ही करोड़ों का भुगतान अपने चहेते ठेकेदारों के नाम किया गया है ।
पत्र में मांग किया गया है कि अनियमित रूप से किए गए भुगतान के समस्त अभिलेखों की जांच व समस्त स्थलों का निरीक्षण टीम गठित करके कराया जाए । उन्होंने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि बाढ़ खंड बलरामपुर में 40 से 50 प्रतिशत बिलो के टेंडर से ठेकेदारों द्वारा कार्य लिया गया है । पूर्व विधायक ने मांग किया है कि यह भी जांच कराया जाए कि ठेकेदारों द्वारा स्वीकृत स्टीमेट व अनुबंध के अनुरूप कार्य कराया जा रहा है या नहीं ।
इन सभी कार्यों की जांच टीम गठित करके अभिलेखीय व स्थलीय सत्यापन कराया जाए, जिससे कि बलरामपुर में कार्य मानकों के अनुरूप हो तथा बाढ़ जैसे भयानक आपदा से जनजीवन अस्त व्यस्त ना होने पाए ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ