अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस के उपलक्ष में एकल अभियान के अंतर्गत आरोग्य योजना के तहत अंचल स्तर पर एवं सभी ग्राम विद्यालय में योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया । एकल अभियान विगत 34 वर्षों से ग्रामीण समाज के उत्थान के लिए अपनी पंचमुखी शिक्षा के माध्यम से अनावरत कार्य कर रहा है ।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को अंचल बलरामपुर के 215 गांव में योग दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
अंचल स्तर के कार्यक्रम की अध्यक्षता मंगल प्रसाद अंचल अध्यक्ष, प्रमोद कुमार चौधरी अंचल संरक्षक, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी अध्यक्ष युवा समिति, डॉ आकाश गुप्ता, राकेश गुप्ता, सरोज कुमार जिला संगठन मंत्री, मीना सिंह अंचल कोषाध्यक्ष, आध्या सिंह पिकी अंचल महिला अध्यक्ष समिति के गांव में जाकर उपस्थित रहे । दिनेश कुमार अंचल प्रशिक्षण प्रमुख, लक्ष्मण सिंह अंचल ग्राम स्वराज योजना प्रमुख सभी संच के संच प्रमुख अपने संच में योग दिवस अपने समिति के साथ संपन्न किया । पिनेश्वर नाथ संच प्रमुख धर्मपाल, रितु तिवारी, मुन्नालाल, रामदास, रवि प्रकाश, आशीष मिश्रा, गुड़िया गुप्ता, संगीता, कंचन गुप्ता, मीरा सिह, सुधा त्रिपाठी व काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे जिसमे अंचल युवा अध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी के द्वारा योग कराया गया । अंचल अध्यक्ष मंगल प्रसाद ने अपने उद्बोधन में सभी ग्राम वासियों को नौनिहाल बच्चों को योग दिवस के बारे में बताया । अंंत मे सर्वे संतु निरामया सर्वे भवंतु सुखिनः सभी सुखी हो सभी निरोगी हो बात रखते हुए कार्यक्रम को संपन्न किया गया । ग्राम विद्यालय रामनगर, खजुरिया देवरिया, रेहरा बाजार पचपेड़वा, हरैया हरिहरगंज झारखंडी, महाराजगंज सहित अन्य अंचल के ग्राम विद्यालय में कार्यक्रम संपन्न किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ