अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गैसड़ी में लाभार्थी सम्मेलन तथा बलरामपुर जिला पंचायत सभागार में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित किया ।उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश में इस समय सारे मोदी विरोधी दल एकजुट हो रहे हैं, परंतु उनके एकजुट होने का कोई उद्देश्य, कोई एजेंडा या कोई सोच नहीं है । विपक्षी दल नकारात्मक राजनीति कर रहे है । उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेश समाप्ति की ओर तेजी से बढ़ रही है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विश्व पटल पर स्थापित कर रहे हैं लगातार विकास की ओर आगे ले जा रहे हैं, परंतु कांग्रेस पार्टी लगातार देश को कमजोर करने का प्रयास कर रही है । उन्होंने कांग्रेस पार्टी को सलाह दी कि अगर आगे बढ़ना है तो बड़ी लकीर खींचने का सोचे । जब से कांग्रेस पार्टी ने लकीर छोटा करने का प्रयास शुरू किया है तभी से उसका पराभव शुरू हो गया है । आज यह स्थिति है कि कांग्रेस पार्टी न तो केंद्र में विपक्ष में बैठने लायक है और ना ही उत्तर प्रदेश में विपक्ष की भूमिका में आने के स्थिति में है । ईउन्होंने नसीहत दी कि सकारात्मक राजनीति करके कुछ हासिल किया जा सकता है ।
12 जून को भारतीय जनता पार्टी के महासंपर्क अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत सभागार, बलरामपुर में आयोजित संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 2024 में पार्टी के भारी बहुमत से विजय प्राप्त करने हेतु मोर्चा की भूमिका अहम है युवा मोर्चा, पिछड़ा मोर्चा, महिला मोर्चा, अनुसूचित मोर्चा, जनजाति मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं को मोर्चा में काम करते हुए पार्टी की नीतियों कार्यों को सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अन्य दलों के मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी के मोर्चा में फर्क है हमारे यहां मोर्चा पार्टी की ताकत बढ़ाने का कार्य करते हैं। सभी मोर्चा के लोगों को अपने विचारधारा के लोगों को जोड़ना चाहिए और पार्टी का विस्तार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को पार्टी के आदर्श डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय से सीख लेनी चाहिए जिन्होंने राष्ट्रवाद की विचारधारा पर चलते हुए इतनी बड़ी विशाल पार्टी को खड़ा किया उन्होंने अनवरत संगठन को मजबूत करने का किया और किसी भी कार्य को छोटा नहीं माना। मोर्चा कार्यकर्ताओं के पार्टी एक कारखाने की तरह है जहां पार्टी के कार्यों को करते हुए पार्टी की विचारधारा का प्रचार प्रसार करते हुए उनका निर्माण होता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पद तो आते जाते रहते हैं लेकिन एक बार यदि आपने कमल का झंडा पकड़ा है तो उसे आजीवन पकड़ कर रखिये। मोर्चा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से अनवरत और बिना निराश हुए कार्य करते रहने केन्द्र सरकार, प्रदेश सरकार के कार्यो को जनसंपर्क करके घर घर पहुंचाने को कहा। सदर विधायक पल्टूराम ने केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और उपस्थित अतिथियों का भारत रत्न राष्ट्रऋृषि नाना जी देशमुख व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की कर्मभूमि पर स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 2024 में पुनः प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेते हुए अभी से लग जाना चाहिए। पार्टी के बड़े बड़े नेता कड़ी धूप में अपने सारे कार्यो को छोड़कर शहर शहर जाकर मोदी सरकार की नीतियों और उनके कार्यों का प्रचार प्रसार कर रहे आप सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि उनसे प्रेरणा लेकर घर घर जाये और लोगों को योजनाओं के बारे में बताएं । भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी अवधेश श्रीवास्तव, लोकसभा संयोजक शंकर दयाल पांडे, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, सदर विधायक पल्टूराम, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू, जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी, श्याम मनोहर तिवारी, महामंत्री वरूण सिंह, कार्यक्रम संयोजक आशीष श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा संदीप वर्मा, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा ललिता तिवारी, पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष दुष्यंत चौधरी, जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा शिवकुमार बाल्मीकि , जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा जमील अहमद सहित भारी संख्या में विभिन्न मोर्चा के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ