अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर पहुंची भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता व संसदीय क्षेत्र के दोनों जिलों के प्रभारी मंत्रियों का पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने जोरदार ढंग से स्वागत किया। पूर्व सांसद ने महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा व दोनों प्रभारी मंत्रियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
पूर्व सांसद ने कहा कि नौ साल के कार्यकाल में केन्द्र सरकार ने सभी मापदंडों पर खरा उतरने का प्रयास किया है।
6 जून को जिले में पहुंचने पर महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा रेखा गुप्ता, बलरामपुर जिले के प्रभारी मंत्री नितिल अग्रवाल व श्रावस्ती जिले के प्रभारी मंत्री राकेश राठौर का स्वागत पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने अपने समर्थकों के साथ किया।
तीनों पदाधिकारी केन्द्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर लोकसभा स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बलरामपुर पहुंचे थे।
पूर्व सांसद ने कहा कि बलरामपुर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेई व राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की कार्यस्थली है।
उन्होंने कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें यहां पर सांसद और मंत्री के रूप में जनता की सेवा करने का अवसर मिला है। आगे भी वह क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए समर्पित रहेंगे।
पूर्व सांसद ने कहा कि पिछले चार सालों में उन्होंने अपने स्तर पर केन्द्र सरकार से पैरवी कर कई कार्य श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र में कराए हैं।
आगे भी यह प्रयास अनवरत जारी रहेगा। पूर्व सांसद के साथ स्वागत करने वालों में बलरामपुर व श्रावस्ती जिले के तमाम लोग मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ