अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन पर 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाया गया । भाजपा जिला अध्यक्ष व सदर विधायक पलटू राम सहित अन्य नेताओं ने कांग्रेश पार्टी की सरकार द्वारा 25 जून 1975 को लिए गए इमरजेंसी के फैसले को लोकतंत्र में काला अध्याय बताया ।
25 जून को भारतीय जनता पार्टी ने अटल भवन में 25 जून 1975 को कांग्रेस द्वारा लगाई गई इमरजेंसी को काला दिवस के रूप में मनाया गया । इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपातकाल के दौरान बेगुनाह लोगों को जबरन जेलों में डाल दिया गया। लोकतंत्र के इस काले दिन की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि उस समय हुई ज्यादतियों को जनता के सामने रखा जाना बहुत जरूरी है, ताकि फिर दोबारा कभी ऐसे हालात देश में ना बन सके। उन्होंने कहा कि युवाओं को देश के इतिहास को पढ़ना चाहिए, ताकि कांग्रेस जैसी पार्टियों के कृत्य को समझ सके । आपातकाल को प्रत्यक्ष रूप से देखने वाले सेनानियों ने आखों देखा वृतांत सुनाते हुए कहा कि उस दौरान कांग्रेस ने अत्याचार की पराकाष्ठा को पार किया था । समाज के प्रतिनिधत्व करने वाले सभी लोगों को जेल में बंद कर दिया गया । प्रेस सहित सभी स्वतंत्र सरकारी ईकाइयों को भी प्रतिबंधित कर दिया गया । कर्मचारियों को जबरदस्ती नसबंदी की तरफ ढकेला गया जो कहना नही मानता था उनके हाथों में कील ठोका जाता था जो बर्ताव अंग्रेजी हुकूमत करती थी वो बर्ताव कांग्रेस ने देश की जनता से किया । इस दौरान सदर विधायक पलटू राम, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, महामंत्री वरुण सिंह मोनू , बिंदु विश्वकर्मा, अवधेश तिवारी, राम कृपाल शुक्ला, राकेश शर्मा, संदीप उपाध्याय, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष संदीप वर्मा, ऋषभ सिंह, अमन बंसल, अक्षय शुक्ला, संत मणि, यश तिवारी, अनुभव श्रीवास्तव, जयंत सिंह धर्म, अभिषेक साहू व अभिषेक सोनकर सहित सैकड़ों युवा मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ