अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा जिला मुख्यालय के लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर आर के पांडे के निर्देशन में शुक्रवार को छात्र कल्याण समिति द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया ।
30 जून को श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोंडा में छात्रकल्याण समिति द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को उनकी मांग पर उपयोगी पुस्तकों का वितरण किया गया। प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार पांडेय के निर्देशन में छात्र कल्याण समिति ने अध्ययनशील एवं जिज्ञासु छात्र छात्राओं से उनके लिए उपयोगी पुस्तकों के लिए आवेदन लिया गया था, जिसका वितरण ललिता सभागार में किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह, सचिव उमेश शाह, प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार पांडेय, छात्र कल्याण समिति के संयोजक प्रो. शिव शरण शुक्ल, प्रो. अभय कुमार श्रीवास्तव, प्रो. संदीप श्रीवास्तव, डॉक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर रेखा शर्मा, डॉक्टर हरीश कुमार शुक्ला एवं डॉक्टर अमित कुमार शुक्ला एवं अनेकों विद्यार्थी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि एवं प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया और उनको प्रेरित किया कि भविष्य में भी अध्ययनशील विद्यार्थियों को सहायता प्रदान की जाएगी । उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रह कर परिवार, समाज और महाविद्यालय का नाम ऊंचा करें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ