अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी के मुख्यालय परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को बल के अधिकारियों व जवानों द्वारा वृक्षारोपण किया गया तथा साइकिल ने रैली निकालकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण तथा अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए जागरूक किया गया ।
5 जून को 9वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौक़े पर अपने कार्यक्षेत्र में वृक्षारोपण एवं साइकिल रैली का आयोजन किया गया ।
साथ ही इस अवसर पर पर्यावरण की सुरक्षा हेतु शपथ भी ली गई। वृक्षारोपण के माध्यम से 9वीं वाहिनी एस एस बी द्वारा लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने को तथा वर्तमान में मौजूद वन एवं वनस्पति का संरक्षण करने को लेकर प्रोत्साहित किया गया।
इसके अलावा लोगों को साइकिल रैली के माध्यम से ज़्यादा से ज़्यादा सार्वजनिक यातायात के साधनों का उपयोग करने तथा पर्यावरण को कम नुक़सान पहुँचाने वाले यातायात के साधनों का उपयोग को लेकर भी प्रोत्साहित किया गया ।
इस अवसर पर नीरज सिंह, उप कमांडेंट कार्यवाहक कमांडेंट तथा विनोद कुमार उप कमांडेंट मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ