अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 24 जून को जनपद बलरामपुर की सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे साप्ताहिक समर कैंप का सफल एवं भव्य समापन हुआ। रोजाना की तरह प्रातः काल 7:00 बजे से बच्चों को विद्यालय में विभिन्न गतिविधियां करवाई गई। कला एवं संगीत क्षेत्र में बच्चों को क्राफ्ट वर्क एवं विभिन्न प्रकार के वाद्य संगीतो के संबंध में जानकारी बताते हुए अभ्यास करवाया गया। स्वाति गिरी मैम के दिशा निर्देशन में बच्चों के द्वारा जुंबा डांस का भी आनंद उठाया गया।
खेल गतिविधियों के अंतर्गत हॉर्स राइडिंग, स्केटिंग, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, टेंट मेकिंग, बैटमिंटन इत्यादि खेल खिलवाये गए । रस्साकसी दैनिक गतिविधियों के बाद प्रातः 9:15 पर बच्चों एवं अध्यापकों की सम्मिलित टीम में रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। टीम सामर्थ्य में समन्वयक राजेश जायसवाल के दिशा निर्देशन में कप्तान संजय सिंह तोमर, आर पी सिंह, आशीष श्रीवास्तव, आकाश व इंद्रजीत के साथ-साथ बच्चों में रितेश मिश्रा, आयुष भाई पाटिल, अनुभव शंकर आदित्य कुमार वर्मा रहे। जबकि टीम शक्ति में आफाक़ हुसैन के दिशा निर्देशन में कप्तान लाइक अंसारी, पारितोष, राजीव, विजय वर्मा, अभिषेक के साथ-साथ बच्चों में तन्मय त्रिपाठी, अयान अवस्थी, सिद्धार्थ शुक्ला, कृष्णा आनंद, भरत देव सिंह व अत्यंत शुक्ला रहे। प्रतियोगिता में सर्वप्रथम निर्णायक बिजॉय सेनापति, अमन जयसवाल एवं विंध्यवासिनी के साथ प्राचार्य आसिम रूमी ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और प्रतियोगिता की औपचारिक घोषणा की।
। प्रथम प्रयास में लईक की टीम शक्ति ने सामर्थ्य टीम को हरा दिया किंतु अगले दोनों प्रयासों में सामर्थ्य टीम के कोच अखिलेश तिवारी ने रणनीत बदलते हुए कप्तान संजय तोमर, राजेश जयसवाल, आर पी सिंह, आशीष श्रीवास्तव, आकाश, इंद्रजीत एवं बच्चों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए जिसके फलस्वरुप टीम सामर्थ्य ने 2-1 से प्रतियोगिता जीत ली। प्रतियोगिता कमेंटेटर की भूमिका आबिर ने निभाई । तदुपरांत पुस्तकालय में समापन अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच संचालन की भूमिका आबिर बासु एवं सीमा बौद्ध ने निभाई जिसमें प्राचार्य आसिम रूमी समन्वयक रेखा ठाकुर, राजेश जयसवाल एवं आफाक हुसैन के द्वारा मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण के साथ दिव्य ज्योति प्रज्वलित की गई। कार्टून में आए अनुभवों का स्वागत एवं आभार प्रकट करते हुए प्राचार्य आसिम रूमी जी के द्वारा साप्ताहिक समर कैंप की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसी क्रम में चक धूम धूम पर अजीत खान अन्य अरुण ईशानी द्विवेदी सानवी पांडे संस्कृति सिंह चंद्रप्रकाश द्वारा नृत्य प्रस्तुति की गई। तेरे वास्ते फलक से मैं चांद. गीत पर संचिता शुक्ला आदि अग्रवाल एवं रितेश मिश्रा ने प्रस्तुति की। इसी क्रम में एक अन्य नेतृत्व की हर तरफ हर जगह है उसी का नूर. पर प्राची वर्मा, आकृति यादव, एंजल, रिया तिवारी ने मनमोहक प्रस्तुति दी । समर कैंप के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्राचार्य असीम रूमी समन्वयक रेखा ठाकुर, राजेश जायसवाल एवं आफाक हुसैन द्वारा प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक सुयश कुमार ने आए हुए महानुभावों का आभार प्रकट किया एवं बच्चों के मंगल भविष्य की कामना के साथ आगे भी ऐसी गतिविधियों को निकट भविष्य में चलाते रहने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्यक्रम इंचार्ज लईक अंसारी, रिजवाना सिद्दीकी, साजिया सरफराज, रजनी कौर काजल गुप्ता सीमा बौद्ध ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त अमित कुमार, कंचन मैम,डी एन शुक्ला, विनीत श्रीवास्तव, आनंद तिवारी, शाहिदा, रिचा तिवारी, भावना तिवारी, विभा मिश्रा, आकाश, अभिषेक, राहुल, आरपी सिंह, रेखा सिंह, राजू, इंद्रजीत यादव, परितोष में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ