अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 21 जून को इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी मुख्यालय में विश्व योग दिवस कार्यक्रम सेनानायक ऋषि पाल सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया । एसएसबी 9 वी वाहिनी द्वारा विश्व योग दिवस के उपलक्ष में 24 मई से 21 जून तक योग में मनाया गया । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सेनानायक के साथ उप कमांडेंट आरके तेज कुमार एवं अधीनस्थ अधिकारी व जवानों तथा स्थानीय लोगों ने योग दिवस में प्रतिभाग किया ।
कमांडेंट ऋषि पाल सिंह ने बताया कि भारत सरकार के प्रस्ताव के अनुरूप योग के महत्व को देखते हुए या 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए योग अति महत्वपूर्ण एवं आवश्यक क्रिया है । योग के द्वारा हमारा मन मस्तिष्क तथा शरीर स्वस्थ एवं निरोग रहता है । उन्होंने अपील किया कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन योग अवश्य करना चाहिए । जिले में स्थापित सशस्त्र सीमा बल के सभी सीमा चौकियों पर भी योग कार्यक्रम आयोजित किए गए । योग कार्यक्रम में बल के अधिकारियों, जवानों, उनके परिजनों तथा स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ