अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के वात्सल्य पब्लिक स्कूल एवं वात्सल्य इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। वात्सल्य पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं तुलसी पार्क में पहुंचकर योग किया और वहां उपस्थित योग गुरु अजय मिश्रा ने बच्चों को विभिन्न आसन करवाया और बताया कि योग करो निरोग रहो ।
21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में मौजूद सदर विधायक पलटू राम ने शगुन, सौम्या, राम जी, श्याम जी, अंशुमान दिव्यांश, आनंद, अवंतिका मीनाक्षी, शिवांश व आध्या को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया वहीं दूसरी ओर वात्सलय इण्टरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचकर योग किया वहां उपस्थित जिलाधिकारी अरविंद सिंह एवं क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम ने
अरिहंत शुक्ला कक्षा 5 के छात्र, मृत्युंजय पांडे कक्षा 5 के छात्र, रीत जयसवाल कक्षा सात की छात्रा, वैष्णवी जयसवाल कक्षा 2 की छात्रा, ऋषभ जयसवाल कक्षा 2 की छात्रा, शिवांक राजभर कक्षा 4 के छात्र ,माही पांडे कक्षा सात की छात्रा ,सिमरन आध्या व शगुन को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया । विद्यालय प्रांगण में छात्र-छात्राओं ने आकर योग किया । प्रबंधक डॉ आशुतोष प्रसाद शुक्ला ने योग प्रशिक्षक शिवराम गुप्ता योग शिक्षक हंसराम वर्मा को आमंत्रित कर बच्चों को योग के बारे में बताया गया । इस अवसर पर प्रीति शुक्ला कक्षा पांच की छात्रा एवं स्वाति, अनुभव, अभिनव, राधा, काव्या, संदीप, शक्ति, आर्यन, अनुष्का, माही, विपिन, सचिन, दीपांशु, शिवांश, कृष्णा, हिमांशु को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या शिखा सिंह, एडमिन अनुष्का पाण्डेय, कोऑर्डिनेटर सोनाली तिवारी शिक्षिका आताइना बानो, अर्पिता सिंह व कृष्णा मिश्रा योग दिवस पर उपस्थित रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ