Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...सादुल्लाह नगर में जलभराव से समस्या



अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी
जनपद बलरामपुर के कस्बे में थोडी सी वर्षा होने से अनेक स्थानों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है । सादुल्ला नगर मंदिर मेन मार्केट से गेंड़ास बुजुर्ग रोड पर लगभग एक किलोमीटर तक जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है । सायकिल, मोटर साइकिल व पैदल यात्रा करना बड़ा है मुस्किल हो गया है । सादुल्लाह नगर चंद्रदीप घाट रोड, गूमा फातिमा जोत तिराहे, मुबारक मोड़ तिराहा व एकता चौक पर जलभराव है । कस्बे में जलनिकासी के लिए नाली निर्माण नहीं कराया गया है जिससे जलभराव की समस्या बनी रहती है । सादुल्ला नगर के एकता चौक से जाफरपुर जाने वाली सड़क धंसकर उजड़कर जर्जर अवस्था में है ।


वर्षा होने पर सड़क गहरे नाले में तबदील हो जाती है, जिससे राहगीरों छात्र छात्राओं व नागरिकों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सादुल्लाह नगर निवासी शोभाराम मौर्या, सविता नंदन, दिलीप कुमार मौर्य, कलदीप मौर्य, कलीम, सलीम, अलीम, दिनेश सहित तमाम लोगो ने बताया कि एकता चौक से किसान बालिका इंटर कालेज तक लगभग पाँच सौ मीटर सड़क पर छोटे बड़े सैकड़ों गडढे हैं वर्षा होने पर सड़क सप्ताहों तक गंदे नाले का रूप धारण कर लेती है । सड़क से होकर सैंकड़ों की संख्या में राहगीर, विद्यार्थी, शिक्षक व आमजन आते जाते हैं सड़क जलभराव व गडढों में फंसकर अक्सर लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे