Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एमएलके पीजी कॉलेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न होगी बीएड प्रवेश परीक्षा



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलकेपीजी कॉलेज में गुरुवार को बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना है। परीक्षा से पूर्व सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है । तैयारियों की समीक्षा बैठक बुधवार को महाविद्यालय के प्राचार्य व जिला समन्वयक डॉक्टर जे पी पांडे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।



जिला समन्वयक प्रोफेसर जेपी पांडे ने 14 जून को बताया कि 15 जून को एमएलके पीजी कॉलेज में बीएड प्रवेश परीक्षा संपन्न होनी है, जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई । बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए एमएलकेपीजी कॉलेज में 3 केंद्र बनाए गए हैं ।महाविद्यालय के कला संकाय, शिक्षक शिक्षा संकाय तथा वाणिज्य संकाय को प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है । उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर क्रमशः 500, 400 तथा 344 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे । प्रोफेसर पांडे ने बताया कि 14 जून को महाविद्यालय सभागार में परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों दो केंद्र प्रतिनिधि, तीन स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सभी केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक, मुख्य कक्ष निरीक्षक तथा कक्ष निरीक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई । बैठक में सभी को उनके कार्यों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि परीक्षा शुचिता पूर्ण संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी । उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में दो प्रवेश पत्र की प्रति जिसमें एक पर फोटो चस्पा होगा, पहचान के लिए मूल आधार कार्ड तथा एक ब्लैक बाल पॉइंट पेन लाना अनिवार्य है । उन्होंने निर्देश दिया कि सभी परीक्षार्थी प्रवेश पत्र पर लिखें नियमों का पालन करें और समय से परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हो । परीक्षा दो पारियों में संपन्न कराई जाएगी । प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली 2:00 बजे से 5:00 बजे तक संपन्न होगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे