अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विभिन्न छोटे बड़े विद्यालयों में भी नौवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । विद्यालय में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने योग दिवस में शामिल होकर योग व प्राणायाम किया ।
जानकारी के अनुसार 21 जून को जिले के तमाम विद्यालयों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जनपद के शिक्षण संस्थानों ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्साह दिखाया। स्कूलों में अध्यापकों, विद्यार्थियों ने एक साथ योग गतिविधियों में हिस्सा लिया। विकासखंड सदर क्षेत्र अंतर्गत बलरामपुर बैजपुर मार्ग पर राधेश्याम नगर में स्थित राममिलन रामफल जूनियर हाईस्कूल में योग प्रशिक्षक अम्बुज भार्गव के निर्देशन में योग दिवस मनाया गया। योग शिविर में सैकड़ों बच्चों व अध्यापको ने एक साथ योग किया। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न योगासन व प्राणायामों के अभ्यास करवाए और कहा कि योग सिर्फ योग दिवस पर ही नही बल्कि वर्ष के प्रत्येक दिन करे। इस दौरान स्कूल के प्रबंधक राधेश्याम वर्मा सहित अभय शुक्ला, बलराम वर्मा, सुग्रीव वर्मा व मो समीर शिक्षक मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ