Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...योग दिवस को लेकर जागरूकता रैली आयोजित



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व महाविद्यालय के राष्ट्रीय कैडेट कोर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को दो दिवसीय योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन जागरूकता रैली, पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई।



जानकारी के अनुसार 20 जून को महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय के निर्देशन में वसुधैव कुटुम्बकम थीम पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के एन सी सी कैडेट्स व एन एस एस के स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सर्वप्रथम एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ जितेन्द्र भट्ट व एसोसिएट एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट(डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान की अगुवाई में एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली महाविद्यालय के स्टेच्यू हॉल से निकलकर कालीथान ,मेजर चौराहा, सिटी पैलेस होते हुए पुनः महाविद्यालय परिसर में आकर सम्पन्न हुआ। रैली के माध्यम से लोगों को योग के प्रति जागरूक किया। इसके बाद योग की महत्ता विषय पेंटिंग प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। पेंटिंग में बीए तृतीय वर्ष की रेशु चौहान प्रथम व छवि चतुर्वेदी द्वितीय तथा बीएससी द्वितीय सेमेस्टर की रूबी मौर्या को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं भाषण में बीए द्वितीय सेमेस्टर के वीरेन्द्र कुमार प्रथम, बीए तृतीय वर्ष की छवि चतुर्वेदी को द्वितीय तथा बीसीए द्वितीय सेमेस्टर के रमेश मिश्र को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन करते हुए एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट(डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान ने सभी का स्वागत किया जबकि एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ जितेंद्र भट्ट ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी व छात्र-छात्रएं मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे