अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में उतरौला विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी को सादुल्लाह नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।आरिफ अनवर हाशमी पर जनपद स्तरीय भूमाफिया गैंगस्टर एक्ट, धोखाधड़ी तथा सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जा जैसे 2 दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं ।
पुलिस आपके द्वारा 17 जून को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सादुल्लाह नगर ब्रृजानंद सिंह के नेतृत्व में थाना सादुल्लाह नगर में पंजीकृत विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के विवेचना में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी पुत्र स्वर्गीय अब्दुल गफ्फार हाशमी निवासी अहिरौली सादुल्लाह नगर थाना सादुल्लाह नगर को सादुल्लाह नगर पुलिस ने 16 जून की शाम गिरफ्तार किया । जनपद स्तर के अभियुक्त आरिफ अनवर हाशमी का भू माफिया गैंग सूचीबद्ध है । पुलिस ऑफिस द्वारा जानकारी दी गई है कि गिरफ्तार पूर्व विधायक का अपने व अपने गैंग के सदस्यों के निजी व भौतिक लाभ के लिए कूट रचित दस्तावेज तैयार कर सरकारी जमीनों पर कब्जा कर हड़प लेना मुख्य पेशा है । 14 जून 2023 को राजस्व लेखपाल सुनील कुमार की तहरीर पर आरिफ अनवर हाशमी पुत्र स्वर्गीय अब्दुल गफ्फार हाशमी निवासी अहिरौली सादुल्लानगर थाना सादुल्लाह नगर जनपद बलरामपुर के विरुद्ध दर्ज मुकदमा की विवेचना उपनिरीक्षक अब्दुल कादिर खान द्वारा प्रारंभ की गई थी। विवेचना के दौरान संकलित साक्ष्य के आधार पर पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी द्वारा कूट रचित दस्तावेजों का प्रयोग करके ग्राम सादुल्लाह नगर में सरकारी भूमि गाटा संख्या 1714 रकबा 13 तथा गाटा संख्या 1715 रकवा 22 डिसमिल फर्जी तरीके से अपने परिजनों के नाम से नामांतरण करा लिया गया था । विवेचना में पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने के बाद पूर्व विधायक को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने न्यायालय से रिमांड की मांग की थी जिसके आधार पर न्यायालय द्वारा आरिफ अनवर हाशमी को 14 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया गया । आरिफ अनवर हाशमी के नाम धोखाधड़ी, सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा गैंगस्टर एक्ट व एंटी भू माफिया एक्ट जैसे एक गंभीर धाराओं में 27 मुकदमे पंजीकृत हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ