अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर मुख्यालय स्थित आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में सोमवार को प्रधानाचार्य डीपी सिंह के अगुवाई में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक ओर जहां वृक्षारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया,
वहीं विद्यालय के संरक्षक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस को भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
5 जून को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक एवं सामाजिक जागृति लाने हेतु 1972 में की थी। पहला अन्तराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस 1973 में मनाया गया था।
पर्यावरण को सुधारने हेतु यह दिवस अति महत्वपूर्ण है। इस दिवस के माध्यम से पूरा विश्व पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने हेतु रास्ता निकालता है। पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु यह पूरे विश्व का सबसे बड़ा वार्षिक आयोजन है।
इसका मुख्य उद्देश्य हमारे प्रकृति की रक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाना और दिन प्रतिदिन बढ़ रहे विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों का हल निकालना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डीपी सिंह द्वारा ब्रह्मलीन महंत परम पूज्य अवेद्यनाथ जी महाराज को माल्यार्पण करते हुए किया गया ।
उक्त बातें आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल भवनियापुर तुलसीपुर के प्रधानाचार्य डॉ डीपी सिंह ने आज 5 जून को गोरक्ष पीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों के साथ समस्त कर्मचारी गण एवं उप प्रधानाचार्य मनोज यादव उपस्थित रहे। इस मौके पर परीक्षा पर चर्चा के दौरान विद्यालय के जो विद्यार्थी प्रधानमंत्री जी से जुड़े एवं उनको सुना उनके व्यक्तिगत नाम से प्रधानमंत्री कार्यालय से आए हुए प्रशस्ति पत्र भी प्रधानाचार्य ने वितरण किया।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक उमा नाथ पांडे, रजनीश मिश्रा, आकाश श्रीवास्तव, अंकित सिंह, सुजीत कुमार शुक्ला, आकांक्षा सिंह, अनीता गुप्ता व अंशिका त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ