अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 11 जून को पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में जनपद बलरामपुर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राप्त निर्देश का पालन करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उतरौला संजय कुमार दूबे द्वारा सहयोगी टीम के साथ एटीएम कार्ड बदल कर पैसे निकाल लेने वाले गैंग का खुलासा किया गया ।
गैंग के 02 अभियुक्तों की गिरफ्तारी 10 जून को मुखविर की सूचना पर आसाम रोड उतरौला के हिताची एटीएम के पास से की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 11700 रुुप नगद तथा 27000 रुपए के कीमती कपड़े व घटना में प्रयुक्त कार को बरामद किया गया हैं ।
पुलिस हिरासत में अभियुक्त कृष्ण कुमार मिश्रा उर्फ अर्जुन निवासी ग्राम सिधवन थाना रामपुर जिला जौनपुर व सत्य प्रकाश उपाध्याय उर्फ विपिन निवासी उडानपुर मश0 पचौली मानपुर थाना रामपुर जिला जौनपुर द्वारा बताया गया कि उनका व उनके साथी संजय कुमार गौड पुत्र रमेश कुमार निवासी मुडिला बख्सी थाना त्रिलोकपुर जिला सिद्धार्थ नगर, अश्वनी तिवारी पुत्र अशोक तिवारी निवासी भीमसेन पुर थाना सुरियावा जिला भदोही का एक संगठित अन्तर्जनपदीय गिरोह है जो पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिले जैसे बलरामपुर, श्रावास्ती , सिद्धार्थनगर, महराजगंज, गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़, बनारस, भदोही, जौनपुर, प्रयागराज, सुल्तानपुर, अमेठी, लखनऊ, बाराबंकी जिलो तथा मध्य प्रदेश में घूमकर हम लोगो के एटीएम में पैसा निकालते समय भोले-भाले लोगो का मदद करने के नाम पर एटीएम पिन जान लेते है और उसका एटीएम कार्ड बदल देते है ।
बदले में मिले एटीएम कार्ड से एटीएम मशीन और जनसेवा केन्द्र से पैसा निकालते है तथा एटीएम कार्ड स्वैप कर खरीदारी करते है, जब तक कि पैसा खत्म न हो जाय या कार्ड ब्लाक न हो जाय । पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि ऐसा हम लोग सन 2020 से कर रहे है ।
हमलोगो का एक संगठित गिरोह है जिसमें हमलोग संजय की कार यूपी 55 एई 7170 से एटीएम बदलकर पैसा निकालने का काम करते है । संजय और अश्वनी तिवारी एटीएम मशीन के बाहर निगरानी का कार्य करते है और हमलोग एटीएम बदलकर पैसा निकालते है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे, उ0नि0 मनीष कुमार मिश्र, उ0नि0 स्वतन्त्र कुमार, हे0का0 सुशील पाण्डेय, का0 अरविन्द यादव, का0 लक्की यादव, का0 अमन शर्मा, का0 प्रशान्त शर्मा, का0 उपेन्द्र सिंह, का0 नीरज कुमार, का0 भरतभूषण सिंह व सर्विलांस सेल प्रमुख है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ