अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कालेज,बलरामपुर परीक्षा केन्द्र पर गुरूवार को बी0एड0 प्रवेश परीक्षा 2023 कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल सम्पन्न हुई। परीक्षा में नामांकित 1244 परीक्षार्थियों में से कुल 1131 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जबकि 113 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये।
15 जून को एमएलके पीजी कॉलेज में बनाए गए तीन परीक्षा केंद्रों पर बीएड संयुक्त परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच समन्वयक महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे के देखरेख में संपन्न हुई । बी0एड0 प्रवेश परीक्षा 2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पिछले कई दिनों से मुस्तैदी से लगा हुआ था। गुरूवार की सुबह एम0एल0के0पी0जी0कालेज परीक्षा केन्द्र पर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह के निर्देशन तथा जनपद समन्वयक प्राचार्य प्रोफेसर जे0पी0पाण्डेय व जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम की देखरेख में परीक्षा प्रारम्भ हुई। महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र पर बनाये गये 03 परीक्षा केन्द्रों में से कला संकाय में 500, शिक्षक शिक्षा संकाय में 400 तथा वाणिज्य संकाय में 344 परीक्षार्थी सहित कुल 1244 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 1131 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुये वहीं 113 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के सकुशल संचालन के लिए जिला समन्वयक प्राचार्य प्रोफेसर जे0पी0पाण्डेय के निर्देशन में परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वारों एवं परीक्षा कक्ष मे परीक्षार्थियो की बायोमैट्रिक उपस्थिति एवं फेस रिकॉग्निशन के आधार पर उपस्थिति दर्ज करायी गई। जिला प्रशासन की ओर से नगर प्रभारी ओम प्रकाश (जिलाधिकारी द्वारा नामित), केन्द्र प्रतिनिधि जिला गन्ना अधिकारी आर0एस0 कुशवाहा, तथा संजय कुमार श्रीवास्तव, 03 स्टैटिक मजिस्ट्रेट प्रदीप त्रिपाठी, राजीव मोहन त्रिपाठी व अनूप कुमार सिंह, उप-नोडल अधिकारी डॉ0 भानू प्रताप सिंह, परीक्षा केन्द्र पर मुस्तैदी से जुटे रहे। परीक्षा के सकुशल संचालन में पुलिस प्रशासन की भी भूमिका सराहनीय रही।
जनपद समन्वयक प्राचार्य प्रो0 जे0पी0 पाण्डेय ने बताया कि बी0एड्0 प्रवेश परीक्षा 2023 की सुचिता को बनाये रखने के लिए परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी को निर्देशित प्रवेश पत्र, काला बाल प्वाइंट पेन व अपने मूल परिचय पत्र के अतिरिक्त कुछ भी न लाने का निर्देश दिया गया था। महाविद्यालय परिवार, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की देखरेख में परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराई गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ