अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 21 जून को 09वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में "हर आंगन योग" की थीम के तहत एसएसबी 50 वीं वाहिनी एवम आयुष विभाग बलरामपुर के द्वारा विशाल योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया । शिविर मे वाहिनी के सभी जवानों ने 09वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योगाभ्यास कर योग दिवस मनाया और सभी जवानों को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया । बताया गया कि प्रत्येक व्यक्ति योग के माध्यम से स्वस्थ्य रह कर अपने जीवन को निरोग, एवं खुशहाल बना सकता है । योग मानव जीवन में विशेष योगदान रखता है । योग से कई दूरगामी लाभ है ।
नियमित अभ्यास से कई असाध्य रोगों का भी निदान किया जा सकता है। वाहिनी के अंतर्गत सभी समवायों एवं सीमा चौकियों में योग शिविर का आयोजन कर जवानो को योगाभ्यास कराया गया । इस दौरान मुकेश कुमार गुर्जर कार्यवाहक कमाडेंट, अभिषेक सिंह,उप कमान्डेंट, अभिषेक मणि त्रिपाठी योग गुरु (आयुष बलरामपुर ) वाहिनी के अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य कार्मिक शामिल रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ