अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
जनपद बलरामपुर मे थाना तुलसीपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नचौरी मे शुक्रवार दिन मे अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण 36 घर जलकर राख हो गए । एक घर मे 11 जून को लड़कें की शादी थी जिसकी तैयारी चल रही थी। घर में रखा 10 हजार रुपए तथा सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद भी 2 घंटे बाद पहुंची उसके बाद आग पर काबू पाया गया । इस अग्निकांड को लेकर गांव में मातम पसरा हुआ है।
9 जून की सुबह फेरु पुत्र गजधर के घर से अज्ञात कारणों से आग लगी देखते देखते आसपास के 35 घर को अपने चपेट मे ले लिया। भीषण अग्निकांड के चपेट मे कल्पनाथ का घर भी आ गया जिनके घर 11 जून को लड़के की शादी थी। घर मे शादी के तैयारिया चल रही थी। अग्निकांड मे घर मे रखा शादी का सारा सामान जल के राख हो गया तथा दो जानवर झुलस गए। चिनके कोरी के घर मे रखी 10 हजार रुपए भी जलकर राख हो गए ।
इसी तरह बाले कोरी, कृष्ण मोहन कोरी, झिन्नू कोरी, बनवारी चमार का नाती पप्पू 10 वर्ष आग से झुलस गया। पुजारी कोरी, तिवारी कोरी, बिहारी कोरी, पारस कोरी, दुलारे कोरी, छोटेलाल, उदय राज, नंदलाल, लालमन सहित 36 लोगों का घर इस अग्निकांड में जलकर राख हो गया। इस संबंध में तहसीलदार परमेश कुमार ने बताया कि सूचना पाते ही हल्का लेखपाल को जले हुए मकान की आकलन करने भेजा गया है । रिपोर्ट मिलने पर सहायता राशि दी जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ