अखिलेश्वर तिवारी
जनपद श्रावस्ती में संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा श्री अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज भिनगा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नोडल अधिकारी जिला समन्वयक एमएलके पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन के नेतृत्व में गुरुवार को संपन्न हुई ।
नोडल अधिकारी डॉ राजीव रंजन ने जानकारी दी है कि 15 जून को श्री अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज भिनगा श्रावस्ती में आयोजित संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में कुल 336 परीक्षार्थी पंजीकृत थे । पहली पारी में 300 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जबकि 36 अनुपस्थित रहे, वहीं दूसरी पाली में 301 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जबकि 35 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे ।उन्होंने कहा कि परीक्षा पूरी तरह से निष्पक्ष, नकल विहीन व सुचिता पूर्ण तरीके से संपन्न कराई गई । परीक्षा संपन्न कराने में जिला अधिकारी द्वारा नामित अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष चंद्र यादव, केंद्र प्रतिनिधि उप जिलाधिकारी प्रेम कुमार राव, स्टैटिक मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी भिनगा आशुतोष, उप नोडल अधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार, केंद्राध्यक्ष ज्योति प्रकाश पांडे, पर्यवेक्षक डॉ उपेंद्र कुमार सोनी व पंकज कुमार श्रीवास्तव तथा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ भानुमति का यथोचित सहयोग प्राप्त हुआ । परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी । परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के मूलभूत सुविधाओं का भी पूरी तरह से ख्याल रखा गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ