अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर श्रावस्ती से सांसद चौधरी राम शिरोमणि वर्मा ने लखनऊ के रेल भवन में आयोजित रेलवे बोर्ड की बैठक मे बलरामपुर व श्रावस्ती मे रेलवे विभाग से जुड़ी समस्याओं को लेकर 11 सूत्री मांग पत्र दिया है । मांग पत्र में बलरामपुर एवं श्रावस्ती में गाड़ी ठहराव, रेलवे स्टेशनों पर जाने के मार्ग का निर्माण ओवरब्रिज का निर्माण, नई गाड़ियों का संचालन एवं नई रेल लाइन खलीलाबाद, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर, श्रावस्ती तथा बहराइच का कार्य शुरू कराने की मांग शामिल है ।
सांसद राम शिरोमणि वर्मा द्वारा जानकारी दी गई है कि उन्होंने रेलवे बोर्ड की बैठक में श्रावस्ती व बलरामपुर जिले से जुड़ी रेलवे की समस्याओं से संबंधित मांग पत्र महा प्रबंधक को सौंपा है । मांग पत्र में रेल गाड़ी संख्या 15081 गोरखपुर गोमती नगर अप व 15082 डाउन गोमतीनगर गोरखपुर गाड़ी का ठहराव पचपेड़वा व कौवापुर स्टेशन पर कराया जाए । रेल गाड़ी संख्या 15069 इंटरसिटी गोरखपुर एसबाग व 15070 डाउन ऐशबाग गोरखपुर गाड़ी का ठहराव झारखंडी, कौवापुर झारखंडी स्टेशनों पर किया जाए । रेल गाड़ी संख्या 12571 हमसफर गोरखपुर आनंद विहार अप, व 12572 डाउन हमसफर आनंद विहार गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव तुलसीपुर स्टेशन पर किया जाए । रेलवे स्टेशन पचपेड़वा, गैसड़ी व कौवापुर जाने वाला मार्ग अत्यंत खराब तथा युक्त हो गया है जिसे तत्काल ठीक करा जाए । झारखंडी रेलवे फाटक एनएसच 730 बौद्ध परिपथ पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाए ।कोरोना काल से बंद गाड़ी पैसेंजर ट्रेन नकहा जंगल से लखनऊ अप व डाउन का संचालन जनहित में शुरू कराया जाए । एक नई गाड़ी का संचालन गोरखपुर बलरामपुर गोंडा लखनऊ होते हुए माता वैष्णो देवी कटरा अप व डाउन का संचालन कराया जाए । एक नई गाड़ी का संचालन गोरखपुर बलरामपुर गोंडा लखनऊ होते हुए हरिद्वार देहरादून अप व डाउन गाड़ी का संचालन कराया जाए । खलीलाबाद, बलरामपुर, श्रावस्ती बहराइच रेल लाइन के कार्य प्रगति की जानकारी उपलब्ध कराई जाए और जल्द से जल्द कार्य शुरू कराया जाए। भंवरिया क्रॉसिंग पर अंडरपास का निर्माण कार्य कराया जाए तथा रेलवे स्टेशन झारखंडी कौवापुर व पचपेड़वा पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था कराई जाए ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ