उमेश तिवारी
काठमांडू / नेपाल: ट्रक के धांसू ऑडियो प्रोडक्ट्स को अब नेपाल के यूजर भी इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी ने नेपाल में अपनी प्रोडक्ट्स को ऑफर करने के लिए A1 मोबाइल हब के साथ पार्टनरशिप की है।
बताते चलें कि तेजी से ग्रो कर रहे इंडियन ऑडियो ब्रैंड ट्रक की नेपाल में भी एंट्री हो गई है। कंपनी ने नेपाली रिटेल मार्केट में अपने ऑडियो प्रोडक्ट्स को सेल करने के लिए A1 मोबाइल हब के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी नेपाली बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत करने के साथ ही इस साल के आखिर में दो और दक्षिण एशियाई देशों में अपने प्रोडक्ट्स को ऑफर करने का टारगेट लेकर चल रही है।
कंपनी के सीईओ और फाउंडर पंकज उपाध्याय ने कहा, 'हम नेपाल के मार्केट में अपनी मौजूदगी को बढ़ाने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि यह 35 साल से कम उम्र की 70% से अधिक आबादी वाला एक यूथ डॉमिनेटे मार्केट भी है।
प्रोडक्शन को 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ाएगी कंपनी
नेपाल का बाजार और वहां के यूजर्स की पसंद ने ट्रक को नेपाली मार्केट में एंट्री करने के लिए प्रेरित किया। शुरुआत में कंपनी भारत में मैन्युफैक्चर होने वाले ट्रक प्रोडक्ट्स को नेपाल में उपलब्ध कराएगी। नए मार्केट में अपने प्रोडक्ट्स को शिप करने के लिए कंपनी अपने प्रोडक्शन को 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ाएगी भी।
कंपनी का लक्ष्य किफायती दाम पर ऑडियो प्रोडक्ट्स ऑफर करके नेपाली यूजर्स के जरूरतों को पूरा करते हुए वहां से यूजर्स की नजर में खुद को एक भरोसेमंद ब्रांड बनाने का है। ब्रांड इमेज को और मजबूत बनाने की कोशिश नेपाल में ट्रक के ग्रोथ के बारे में कंपनी के पंकज उपाध्याय ने कहा, 'यह कदम ज्यादा से ज्यादा यूजर्स के लिए हाई-क्वॉलिटी ऑडियो को आसानी से उपलब्ध कराने की हमारी सोच के अनुरूप है।
हमने काम शुरू करने के केवल 3 सालों के अंदर ही भारतीय बाजार में जबर्दस्त ग्रोथ देखी है और हमारा मानना है कि नेपाल में हमारा विस्तार हमारे ब्रांड की इमेज को और मजबूत करेगा।' कंपनी का मानना है कि सस्ते दाम में नेपाल में हाई क्वॉलिटी प्रोडक्ट ऑफर करने से उसकी FY24 की GMV में 8 पसेंट से ज्यादा का फायदा हो सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ