Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आर्केस्ट्रा पार्टी में दौड़ी कुर्सियां, चले लाठी-डंडे, कई लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज



गोंडा: मुंडन संस्कार उपरांत आयोजित प्रीतिभोज के साथ आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का भी आयोजन हुआ था । जिसमें आयोजक पक्ष और गांव के लोग मारपीट पर आमादा हो गए, मारपीट के दौरान मौके पर मौजूद कुर्सियां और लाठी-डंडे चल पड़े। मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों पक्ष पर मुकदमा दर्ज किया है।





कोतवाली देहात के सुरतीपुरवा गांव के मजरे राम नगर तरहर निवासी नन्द लाल साहू पुत्र राम समुझ साहू (आर्केस्ट्रा आयोजक) ने पुलिस को दिए गए तहरीर में गांव के ही लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।




आयोजक का क्या है आरोप?

आरोप है कि मुण्डन के उपरान्त प्रीतिभोज का कार्यक्रम था, जिसमें तमाम नाते रिश्तेदार आये हुए थे जिसमें आरकेस्ट्रा का भी प्रोग्राम था। 



आरकेस्ट्रा देखते समय गाँव के रघुनाथ पाण्डेय प्रसाद पाण्डेय गुलशन तिवारी व अनूप तिवारी पुत्रगण ओंकार नाथ तिवारी, उमेश पुत्र महावीर तिवारी व लवकुश तिवारी पुत्रगण शिवकुमार तिवारी व उनके साथ कुछ अन्य लोग एक राय होकर हुड़दंग करने लगे और मना करने पर वाद में मारपीट करने लगे। विपक्षीगण लाठी डंडा व मौके पर पड़ी प्लास्टिक व लोहे की कुर्सियों से मारने लगें।



 जिससे मेरे अलावा मेरी पुत्रवधू श्रीमती गुड़िया पत्नी मनीष कुमार, गौहानी निवासी रिश्तेदार शिववरन साहू पुत्र राम वहोरे साहू,सुभागपुर निवासी वुदयराम पुत्र बाबूलाल, नन्दलाल को चोटे आई है। विपक्षीगण गाली गुप्ता व जानमाल की धमकी देते हुए चले गये है। विपक्षीगण ने मौके पर खड़ी तमाम मोटर साइकिलो को क्षतिग्रस्त कर दिया है। 





द्वितीय पक्ष का आरोप


गांव निवासी ओंकार नाथ तिवारी पुत्र रक्षाराम तिवारी का आरोप है कि तीन जून के रात करीब 09 बजे रात्रि मेरे पड़ोस में आरकेस्ट्रा था । वहीं पर मेरा लड़का अनूप तिवारी व मेरा चचेरा भाई लवकुश तिवारी व मेरी पुत्री रूची तिवारी गई थी ।




वही पर आरकेस्ट्रा देखते समय गांव निवासीगण मनीष पुत्र रामप्रसाद गुप्ता, नन्दलाल पुत्र रामसमुझ तथा मनीष की पत्नी गुड़िया देवी शीला पत्नी रामप्रसाद ने मिलकर मेरे पुत्र अनूप तिवारी व चचेरे भाई लवकुश तिवारी व पुत्री रूची तिवारी को गाली गलौज देते हुए लाठी डण्डे से मारने पीटने लगे जिससे इन लोगो को काफी चोटे आई है तथा विपक्षीगण जान से मारने की धमकी भी दिये है ।




मुकदमा दर्ज 

पुलिस ने आयोजक के तरफ से पांच नामजद सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है ।



जबकि वही गांव निवासी दूसरे पक्ष के तरफ से पुलिस ने चार लोगों को नामजद करते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे