आनंद गुप्ता
गोला गोकर्णनाथ खीरी। प्रभात किरण सामाजिक संस्थान द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर निःशुल्क योग एवम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दीप क्लीनिक सिकंदराबाद रोड गोला एवम पटेल शांति निकुंज इंटर कॉलेज परेली मे किया गया। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामरतन वर्मा ने योग में आए लभग 30 मरीजों का ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच की लगभग सभी लोग नॉर्मल मिले ।
प्रदेश सचिव पटेल मुकेश कुमार ने शिविर में आए सभी लोगों को योग करवाया परेली में योगा कालेज के प्राचार्य दयाशंकर वर्मा एवम तेजराम ने योग करवाया प्रधान प्रतिनिधि अनिरुद्ध वर्मा ने कहा कि प्रत्येक रविवार को निःशुल्क योग करवाया जायेगा ।संस्था के प्रबंधक पंकज कुमार ने कहा बताया कि हम लोगों को केवल एक दिन योग करने से कुछ नही होने वाला हम सभी लोगों प्रतिदिन योग करना होगा जिससे हम सभी लोग स्वस्थ रह सके। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित कुमार, प्रदेश संगठन महामंत्री विष्णु कुमार ,प्रदेश उपसचिव राजीव कुमार एवम राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरुण कुमार , ग्राम पंचायत परेली के प्रधान बालगोविंद वर्मा , पूजा , आरती, प्रदीप, निधि, सोनू श्रीवास्तव, माखन लाल,अशोक श्रीवास्तव, सहित तमाम लोग मौजूद रहे उक्त जानकारी संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष नवनीत कुमार प्रभात (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रस्थान फाउंडेशन , प्रबंध संपादक युगभारत डॉट इन, लाइफ एडवाइजर कोटक महिन्द्रा, प्रांतीय महासचिव धूम सेना पार्टी) ने दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ