Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नगरीय विकास की योजनाओं से लकदक दिखेगी लालगंज टाउन एरिया:अनीता



टाउन एरिया बोर्ड की पहली बैठक में चेयरपर्सन ने सभासदों के साथ किया बहुमुंखी विकास पर मंथन

पारदर्शिता तथा दृढ़ संकल्प की शक्ति पर प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ टाउन एरिया बनाए जाने का पहली बैठक में जताया गया संकल्प

कुलदीप तिवारी 

लालगंज प्रतापगढ़। नगर के दीवानी वार्ड स्थित नगर पंचायत कार्यालय पर शुक्रवार को बोर्ड की पहली बैठक में नगरीय विकास की विभिन्न योजनाओं पर गहन मंथन हुआ। 


बैठक की अध्यक्षता करते हुए चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी ने बोर्ड को भरोसा दिलाया कि सामूहिक प्रयास से लालगंज नगर पंचायत नगरीय विकास के संसाधनो से सदैव लगदक दिखेगा। उन्होने सभासदो से कहा कि वार्डो की समस्याओं के प्रति वह सजग जिम्मेदारी निभाते हुए इन समस्याओं के निदान कराए जाने में सहयोग प्रदान करें। 



चेयरपर्सन अनीता ने कहा कि नगर में जल निकासी, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था तथा साफ सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इस नगर पंचायत को सर्वश्रेष्ठ नगर पंचायत के रूप में विकसित करने का मिशन तेजी से जारी रहेगा। अध्यक्ष अनीता ने सभासदों से अपने अपने वार्डो से सम्बन्धित विकास योजनाओं के प्रस्ताव तथा समस्याओं का आकलन कर यथाशीघ्र सौपे जाने का भी अनुरोध किया। 



उन्होने कहा कि पहले ही कार्यकाल में लालगंज टाउन एरिया स्वच्छ सर्वेक्षण में मण्डल मे अव्वल रहने के साथ आदर्श नगर पंचायत के मानक पर भी खरी उतरी। चेयरपर्सन ने रचनात्मक स्पर्धा के तहत विकास तथा स्वच्छ सर्वेक्षण व जागरूकता तथा नगर के लोगों की समस्याओं के निस्तारण की प्रक्रिया में पारदर्शिता व त्वरित कार्यवाही के संकल्प के तहत इसे प्रदेश में अव्वल बनाए जाने का भी सभासदो से आहवान किया। 


नेताजीपुरम के सभासद पन्नेलाल पाल ने जलनिकासी तथा गौतमपुर के सभासद दारा सिंह, दीवानी वार्ड की सभासद संध्या शुक्ला, सलेम भदारी की सभासद शबनम बानो, बाजार खास के सभासद आशीष कौशल, अझारा की सभासद चित्रा, सांगीपुर वार्ड की सभासद स्नेहलता ने वार्डो से जुडी विकास योजनाओं की आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला। 


सभासद शिवकुमार वर्मा, सभासद शहीद, सभासद हरिशंकर, सभासद कन्या देवी, सभासद उर्मिला देवी, सभासद गुड़िया, सभासद जाहिदा, सभासद अनुराग पाण्डेय, सभासद सुरेश, सभासद ममता सिंह व सभासद गीता ने भी सुझाव सौंपे। 



बोर्ड की बैठक की कार्रवाई पर प्रारम्भ में डीएम द्वारा नामित अधिकारी एसडीएम न्यायिक तनवीर अहमद ने सभासदों को नगरीय विकास से जुड़ी मुख्यमंत्री की प्राथमिक योजनाओं से अवगत कराया।


 आभार प्रदर्शन वरिष्ठ लिपिक अनिकेत दुबे ने किया। बैठक में अरविन्द मिश्र, विकास तिवारी भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे