रमेश कुमार मिश्रा
मुजेहना, गोंडा:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को ब्लॉक सभागार में एक दिवसीय योग शिविर में विधायक विनय कुमार द्विवेदी व सांसद प्रतिनिधि रमा शंकर मिश्रा ने जम कर पसीना बहाया,
योग प्रशिक्षक के तौर पर शुभम सोनकर ने बताया की योग मनुष्य के सम्पूर्ण विकास का माध्यम है, नियमित योग हमें एकाग्रता और विनम्रता के साथ स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर निरोगी बनाता है।
तोताराम पाण्डेय ने योग विधि बताई तथा सत नारायण दूबे ने योगाभ्यास शवासन, ब्रजासन, अवलोम विलोग, कपालभाती, ब्रह्मिका सहित विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास कराया, इस योग शिविर में धानेपुर नगर पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष प्रतिनिधि भारत भूषण वर्मा, ब्रिज भूषण वर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि शेषराम बारी, खण्ड विकास अधिकारी विकास मिश्रा, मुजेहना मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद सिंह, ग्राम प्रधान सालिक राम, जगदम्बा प्रसाद, रमेश मौर्या, अरविन्द कुमार, सभाजीत, सभासद पवन तिवारी, भगवान दीन, शकील, सुशील सिंह, भाजपा कार्यकर्ता, अनूप सिंह, प्रमोद पाण्डेय, अंगद वर्मा, संदीप मिश्रा, जय प्रकाश, बजरँग शुक्ला, पंकज वर्मा, उमाकांत, इंद्रकांत सहित तमाम लोगों ने जम कर पसीना बहाया, उसके बाद चना, दही जलेबी व फल नास्ते के रूप में विरतण हुआ,
जलपान बाद नौ साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में श्री द्विवेदी ने प्रेस वार्ता रखी जिसमे उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई, इस दौरान मेहनौन विधान सभा में उनके द्वारा कराये गए विकास कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया इसके साथ सरकार द्वारा प्रदान की जा रही विकास व जनहित से जुड़ी परियोजनायें जिनका लाभ जनता तक सीधा पहुंच रहा है जैसे किसान सम्मान निधि, खाद्य सुरक्षा के तहत मिलने वाला राशन जो जनता तक बिना कटौती के पहुँच रहा है, इसके साथ ही अन्य कई योजनाओ से मिलने वाले लाभ की जानकारी देने के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को मिली ख्याति के बारे में बताया गया तथा आगामी लोकसभा चुनाव में पुनः भारतीय जनता पार्टी के लिए उन्होंने जन समर्थन की मांग की गयी।
प्रेस वार्ता के दौरा एक पत्रकार ने धानेपुर के डाक बंगले की जीर्णशीर्ण स्थिति की ओर ध्यान आकृष्ट कराया तो उन्होंने बताया की लोक निर्माण विभाग को डाक बंगले की ब्यवस्था सुधारने के लिए पत्र लिखा गया है जल्दी ही डाक बंगले की ब्यवस्था में सुधारी किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ