आयुष मौर्या
धौरहरा खीरी:धौरहरा तहसील क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में लगी आग में नगदी सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया ।
जबकि दो लोग आग में झुलस गए जिनका इलाज सीएचसी धौरहरा में चल रहा है।
मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर हुए नुकसान का आंकलन कर जल्द ही सहायता राशि दिलाने का भरोसा दिया है। धौरहरा तहसील क्षेत्र के बसंतापुर गांव में मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे रामदुलारे पुत्र परागी की भांजी प्रेमा देवी खाना बना रही थी।
खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर मे आग लग गई। घर के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर पास के अन्य सात घरों को अपनी चपेट में ले लिया ।
रामदुलारे के घर लगी आग से उनके घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया वही आग में रग्घा के घर में साइकिल , बेड, बक्सा , करीब पचास हजार के जेवर व चार हजार की नगदी जलकर राख हो गई।
इसके अलावा आग में प्रेमा देवी व सोबरन झुलस गए । आग में सोबरन , छोटई ,रुदई , राम चन्द्र , उपेन्द्र आदि के घर भी जलकर राख हो गए।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही पहुंचे लेखपाल ने नुकसान का आकलन कर जल्द ही पीड़ितों को सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया है ।
वही दूसरी घटना करीब दो बजे तहसील क्षेत्र के कलुआपुर गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में फैजू , रमेश , चेतराम , लवकुश , सुरेश ,सकटू प्रसाद , अच्छेलाल आदि के घर में रखा लाखों का घरेलू सामान जलकर राख हो गया ।
इसके साथ ही आग में फैजू व सकटू प्रसाद के घर में रखी बीस बीस हजार की नगदी जलकर राख हो गई, जहां सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल शशांक शेखर शुक्ला नुकसान का आकलन कर जल्द ही रिपोर्ट तहसील में देकर मदद का अस्वासन दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ