आयुष मौर्या
धौरहरा खीरी:धौरहरा पुलिस ने क्षेत्र में 24 घंटे पहले हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो दिन पहले लुटे गए 44 हजार रुपये बरामद कर चार अभियुक्तों समेत घटना में प्रयुक्त वाहन व अवैध तमंचा-कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना धौरहरा पुलिस ने मु0अ0सं0 403/23 धारा 392 भादवि की घटना का 24 घन्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त कुलदीप, दाताराम, राजन व धर्मेन्द्र को पकड़कर उनके पास से लूट के 44,000 रुपये व घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटरसाइकिल व तमंचा कारतूस बरामद कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।
इस दौरान कोतवाल विवेक कुमार उपाध्याय ने बताया कि घटना जो राजेन्द्र प्रसाद यादव के भाई जयप्रकाश यादव अपने गांव में फिनो बैंक की बी.सी.( ग्राहक सेवा केन्द्र ) चलाते है तथा उनके भाई राजेन्द्र प्रसाद यादव पीएमजी दिशा जो कि भारत सरकार प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल इंडिया से सम्बन्धित आईडी कार्ड बनाने का कार्य करते है।
बीते दिवस जयप्रकाश यादव ने अपने भाई राजेन्द्र प्रसाद यादव से ढकेरवा पेट्रोल पम्प से ग्राहको को वितरण हेतु 50 हजार रुपया मंगाया था।
रास्ते में आते समय राजेन्द्र प्रसाद यादव के साथ गांव के ही साथ काम करने वाले धर्मेन्द्र लोधी पुत्र लल्लन निवासी गुलरिया तालुके अमेठी भी साथ थे जो राजेन्द्र प्रसाद यादव की सारी गतिविधियों एवं पैसे के लेन-देन के कार्य से परिचित थे।
लालच मे आकर उसने कुछ दिन पूर्व ही धर्मेन्द्र ने अपने मित्र कुलदीप लोधी पुत्र शिवप्रसाद लोधी निवासी दुलही थाना निघासन जनपद से सम्पर्क करके बताया कि मेरा एक साथी है जिसके पास प्रतिदिन पैसा रहता है जिस दिन पैसा ज्यादा रहेगा उस दिन हम लोग उसे लूट कर पैसा प्राप्त कर सकते है।
तुम किसी अन्य दो व्यक्तियों, गाडी एवं तमंचे की व्यवस्था करो। कुलदीप ने अपने गांव के ही दो अन्य साथियों क्रमश दाताराम लोधी पुत्र बनवारी लोधी व राजन लोधी पुत्र स्व0 बलराम लोधी निवासी दुलही थाना निघासन जनपद खीरी से सम्पर्क साधा एवं घटना की सम्पूर्ण योजना चारों ने बना ली।
जब बीते शुक्रवार को ढकेरवा पेट्रोल पम्प से राजेन्द्र ने पैसा एकत्र किया तो धर्मेन्द्र भी साथ था एवं उसने तत्काल फोन से कुलदीप को सूचना दी एवं तय प्लान के मुताबिक कुलदीप के साथ उसके दो साथी दाताराम लोधी व राजन लोधी मोटर साइकिल से वादी के गांव जाने वाले मार्ग पर इंतजार करने लगे।
धर्मेन्द्र रेकी करता रहा तथा राजेन्द्र यादव की लोकेशन आउट करता रहा। घटना के समय पहचाने जाने के डर से धर्मेन्द्र लूट में सम्मिलित नही हुआ।
कुलदीप, दाताराम व राजन ने तमंचा दिखाकर राजेन्द्र यादव के पास मौजूद 50 हजार रुपये को बल पूर्वक लूट लिया तथा फरार हो गए।
जिसके पश्चात गठित टीम द्वारा शनिवार की रात्रि कान्ति देवी इन्टर कॉलेज के निकट चारो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से 44 हजार रुपये, दो तमंचे व घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल बरामद हुई।
साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा घटना के सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 10,000 रुपये के नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है।
चारों अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम में उ0नि0 श्री गौरव कुमार, उ0नि0 वेदपाल सिंह ,उ0नि0 श्री इन्साफ अली,हे0का0 शैलेन्द्र शुक्ला,हे0का0 महेन्द्र पटेल ,का0 शनि यादव ,का0 राहुल चौधरी व का0 रोहित कुमार शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ