पं बागीस तिवारी
गोंडा:आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा में आज दिनांक 5 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया गया ।
विश्व पर्यावरण दिवस का शुभारंभ नीरज शर्मा क्राप केयर मैनेजर पारादीप फास्फेट लिमिटेड लखनऊ द्वारा किया गया ।
डॉक्टर पीके मिश्रा ने किसानों को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अधिकाधिक वृक्षारोपण करने का आवाहन किया । उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के अभिन्न अंग है ।
वृक्षों की अंधाधुंध कटान से पर्यावरण असंतुलित हो रहा है । नीरज शर्मा क्रॉप केयर मैनेजर ने ऊसर भूमि में जिपमाइट के प्रयोग की सलाह दी ।
उन्होंने बताया कि इसमें जिंक बोरान कैल्शियम सहित पांच पोषक तत्व पाये जाते हैं । यह मृदा कंडीशनर के रूप में काम करता है । इसकी दो बोरी प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करें ।
डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक सस्य विज्ञान ने एक वृक्ष 10 पुत्र समान पर चर्चा करते हुए बताया कि वृक्ष हमारे दैनिक जीवन में बहुत महत्वपूर्ण हैं । वृक्षों से हमें प्राणवायु ऑक्सीजन मिलती है । बरगद तुलसी पीपल आदि वृक्ष दिन एवं रात हमेशा ऑक्सीजन देते हैं । वृक्षों से इमारती लकड़ी, पशुओं के लिए चारा, हमारे लिए फल फूल छाया आदि मिलती है ।
वृक्षों से मृदा का कटाव नहीं होता है । वृक्षों के पत्ते गिरने से सड़कर खाद बनती है और भूमि की उर्वरा शक्ति में वृद्धि होती है । डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने बागवानी वृक्षों आम लीची अमरूद नींबू आदि की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी तथा वृक्षारोपण का आह्वान किया । डॉक्टर दिनेश कुमार पांडे ने जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला ।
जी सुमन पारादीप फास्फेट्स लिमिटेड ने कंपनी द्वारा कृषक हित में किए गए कार्यों तथा कुलदीप कुमार त्रिपाठी ने कंपनी के उत्पादों के प्रयोग एवं महत्व की जानकारी दी । सुनीत उपाध्याय पारादीप फास्फेट लिमिटेड ने सहयोग प्रदान किया । इस अवसर पर केंद्र के इंद्रभूषण सिंह कार्यालय अधीक्षक एवं लेखाकार, उत्कर्ष विजयसिंह कंप्यूटर सहायक, रोहित कुमार स्टेनोग्राफर आदि मौजूद रहे ।
प्रगतिशील कृषकों महादेव प्रसाद यादव, शिवप्रसाद, तिलकराम, राजेश कुमार वर्मा, रामसेवक सिंह, श्रीमती सुनीता आदि ने प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की तथा वृक्षारोपण का संकल्प लिया ।
उपस्थित वैज्ञानिकों, पारादीप फास्फेट लिमिटेड के अधिकारी कर्मचारियों, तथा प्रगतिशील कृषकों ने पर्यावरण सुरक्षा की प्रतिज्ञा ली तथा उपस्थित कृषकों को पारादीप फास्फेट लिमिटेड द्वारा निशुल्क पौधे वितरित किए ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ